4 दुश्मनियां जिन्हें दुनिया का हर WWE फैन देखने के लिए बेताब रहा लेकिन वो मैच नहीं हो पाए

प्रो रैसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE में फैंस को ऐसे मैच देखने को मिले हैं, जिनकी उम्मीद शायद किसी ने भी नहीं की होगी। WWE के 2 सबसे बड़े सुपरस्टार्स द रॉक और जॉन सीना को रैसलमेनिया में देखना सभी का सपना था, लेकिन ऐसा WWE ने 1 बार नहीं बल्कि लगातार 2 बार किया। डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स जैसे दुनिया के सबसे अच्छे टैक्निकल रैसलरों के बीच मैच भी फैंस देख चुके हैं। ऐसे ड्रीम मैचों की संख्या अनगिनत है। भले ही WWE में बहुत सारे ड्रीम मैच देखने को मिल चुके हैं, लेकिन अब भी कई सारे दुश्मनियां ऐसी हैं, जिनके बारे में हम सोचते हैं कि काश अगर ये मैच हो जाते तो कितना शानदार रहता। साल 2002 WWE के लिहाज़ से काफी अच्छा रहा। कंपनी में जॉन सीना, बतिस्ता, ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन जैसे युवा सुपरस्टार्स आए। 2002 के ब्रैंड ड्राफ्ट की वजह से लैसनर ने स्मैकडाउन और बतिस्ता ने रॉ से अपने करियर की शुरुआत की। दोनों ही रैसलर WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड आहोया वैली रैसलिंग में लड़ चुके थे। लेकिन WWE में डैब्यू करने के बाद से कभी भी लैसनर और बतिस्ता का सिंगल्स या फिर टैग टीम मैच में आमना सामना नहीं हुआ। एक दफा दोनों रॉयल रम्बल मैच में जरूर टकराए थे। सोचिए क्या होता अगर द एनिमल vs द बीस्ट की टक्कर हो जाती तो। सीना और रिक फ्लेयर रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। दोनों ने अब तक 16-16 बार वर्ल्ड टाइटल हासिल किया है। WWE में कभी भी द नेचर बॉय और लीडर ऑफ सीनेशन का सामना नहीं हुआ। अगर ये दुश्मनी शुरु होती तो शायद रैसलिंग इतिहास के सबसे तगड़े प्रोमो यहीं देखने को मिलते। गोल्डबर्ग WCW के लैजेंड थे, जिन्होंने WWE में भी थोड़े ही समय में तगड़ा नाम कमा लिया था। वहीं अंडरटेकर और WWE के नाम को एक दूसरे का पर्यायवाची कहा जा सकता है। WWE में कभी टेकर और गोल्डबर्ग के बीच मैच नहीं हुआ। हालांकि पिछले साल की रैसलमेनिया के दौरान दोनों का फेस-ऑफ जरूर हुआ था। रम्बल मैच में डैडमैन ने गोल्डबर्ग को एलिमिनेट किया था।

youtube-cover