WWE का स्मैकडाउन (SmackDown) शो 15 महीनों के बाद लोगों के बीच हो रहा था। इस शो के दौरान फैंस रिंग के किनारे थे और उनकी वजह से एक्शन और एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ गया था। SmackDown में हर रेसलर ने अपनी क्षमता से बेहतर काम करने का प्रयास किया क्योंकि फैंस उन्हें वो ऊर्जा प्रदान कर रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेफैंस का इन्वॉल्वमेंट देखते ही बनता था जिन्होंने अच्छे मैचों के दौरान चीयर तो वहीं बैरन कॉर्बिन के सेगमेंट के दौरान उन्हें कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया। ये बात दर्शाती है कि फैंस का होना शो के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो शो के दौरान हुए और जिनका असर Money In The Bank में देखने को मिल सकता है।#4 WWE टैग टीम द उसोज़ पहले से बड़ी और बेहतर हील टीम के तौर पर काम कर सकते हैंWWE टैग टीम द उसोज़ पहले से बड़ी और बेहतर हील टीम के तौर पर काम करेशो की शुरुआत में द उसोज़ और रोमन रेंस का मुकाबला, SmackDown टैग टीम चैंपियंस रे एवं डॉमिनिक मिस्टीरियो एवं ऐज के साथ हो रहा था। मैच के दौरान उसोज़ अपने हील किरदार में नजर आए जो एक अच्छी बात थी क्योंकि ये टीम दोनों किरदारों को बखूबी करने का माद्दा रखती है।ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?उसोज़ ने जिस तरह से हाल के दिनों में अपने किरदार में बदलाव किया है उससे ये बात तो तय है कि वो मिस्टीरियो पिता पुत्र की जोड़ी को कड़ी टक्कर देंगे। वैसे भी एक हील के तौर पर इन्होंने पहले भी बेहद धमाकेदार एक्शन किया है और वो हमें फिर से देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया हैकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!