4 WWE सुपरस्टार्स जो बैरन कॉर्बिन की जगह Raw के जनरल मैनेजर बन सकते हैं

Enter caption

एरिक बिशोफ

Ad
Eric Bischoff makes a one-off return to Monday Night Raw in 2006.

एरिक बिशोफ ने साल 2002 में WWE में डेब्यू किया था। उनका डेब्यू कई फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला पल था। WWE में डेब्यू से एक साल पहले एरिक बिशोफ WCW का हिस्सा थे और एक समय उन्हें पीपीवी में मुकाबले के लिए विंस मैकमैहन ने ऑफर भी दिया था।

Ad

साल 2005 में रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में फायर किए जाने के बाद एरिक बिशोफ ने कंपनी से दूरी बना ली। वह कंपनी में कुछ खास ही मौकों पर जैसे रॉ 25 पर ही नज़र आए जो कि इस साल जनवरी में हुआ था। हमारे ख्याल से WWE के एरिक बिशोफ को रॉ के नए जनरल मैनेजर के रूप में लाने पर विचार कर सकता है।

लगभग 13 साल बाद जनरल मैनजेर के रूप में वापसी करना एरिक बिशफ के लिए तो शानदार रहेगा ही लेकिन यह फैंस के लिए भी एक ऐसी चौंकाने वाली चीज के रूप के में होगी जिसे फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications