WWE: WWE सुपरस्टार्स को कई बार रिंग में लड़ते हुए इंजरी हो जाती है। हाई रिस्क स्टंट की वजह से उनके ऊपर हमेशा ही इंजरी का खतरा मंडराता रहता है। इसके अलावा मैच में भी ये स्टार्स अपने फैंस को खुश करने के लिए कई हाई रिस्क स्टंट करने से पीछे नहीं हटते हैं।इन मुकाबलों के दौरान कई बार WWE सुपरस्टार्स चोटिल भी हो जाते हैं, जिस वजह से कई बार तो स्टार्स को बीच में ही मैच भी छोड़ना पड़ता है। हालांकि, कई बार स्टार्स चोट लगने के बाद भी अपने मैच को पूरा करते हैं। आज हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो चोट लगने के बाद भी रिंग में अपना मैच पूरा कर चुके हैं। 4- WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्टInstagram: AWrestlingHistorian@LetsGoBackToWCW12/19/1999FACT CHECK: Bret Hart DID put up his hand in time at #Starrcade!Thanks to the WCW cameraman for exonerating @Goldberg after all these years#BretHart #BretTheHitmanHart #TheHitman #HartDynasty #BillGoldberg #Goldberg #Invasion #FearTheSpear #WWE #WWELegends701512/19/1999FACT CHECK: Bret Hart DID put up his hand in time at #Starrcade!Thanks to the WCW cameraman for exonerating @Goldberg after all these years#BretHart #BretTheHitmanHart #TheHitman #HartDynasty #BillGoldberg #Goldberg #Invasion #FearTheSpear #WWE #WWELegends https://t.co/GTDkBBeP62ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट दुनिया के सबसे महान प्रो-रेसलर्स में से एक माने जाते हैं। वो रिंग में अपनी तकनीक के लिए फेमस थे। इसी ताकत की वजह से उन्होंने कई चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वो नब्बे के दशक के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जाते थे। हालांकि, उन्हें भी रिंग में एक बार इंजरी हो गई थी। इस वजह से उनका करियर खत्म हो गया था। दरअसल, WCW Starrcade 1999 के दौरान उनका सामना गोल्डबर्ग से हुआ था। इस मैच में गोल्डबर्ग ने उन्हें सिर पर सुपरकिक से हिट किया था। इस किक की वजह से वो चोटिल हो गए थे और बाद में उन्हें रिंग से दूर भी होना पड़ा था।3- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलरBu11et@Bu11ettLet's make your day happier by remembering Summerslam 2016 when Finn Balor beat Seth rollins to become the first ever universal champion.8Let's make your day happier by remembering Summerslam 2016 when Finn Balor beat Seth rollins to become the first ever universal champion. https://t.co/oqiAZTKZXsफिन बैलर इस समय दुनिया के सबसे गिफ्टेड स्टार्स में से एक हैं। द प्रिंस ने 2016 में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले स्टार हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। ये आखिरी मौका था, जब वो यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने उन्हें पावरबॉम्ब दिया था, जिसमें उनका कंधा चोटिल हो गया था। इस चोट की वजह से वो काफी समय के लिए रिंग से भी दूर हो गए थे और उन्हें अगले दिन Raw में अपना टाइटल भी छोड़ना पड़ा था। हालांकि, उन्होंने अपना मैच पूरा किया था। 2- जॉन सीनाChanMan@ChandranTheManOn October 1, 2007 John Cena tore his pec vs Mr Kennedy. He had to relinquish his title. He was supposed to be out 6 months to a year. He returned at the Royal Rumble less than 4 months later on January 27, 2008. This would be a timeline we should expect for Cody Rhodes.37147On October 1, 2007 John Cena tore his pec vs Mr Kennedy. He had to relinquish his title. He was supposed to be out 6 months to a year. He returned at the Royal Rumble less than 4 months later on January 27, 2008. This would be a timeline we should expect for Cody Rhodes. https://t.co/H2zHKqhyt72007 में जॉन सीना अपने करियर में लगातार सफलता हासिल कर रहे थे। इस दौरान वो रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। ये दोनों ही स्टार्स No Mercy इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच में नजर आने वाले थे। इस इवेंट से पहले Raw में जॉन सीना का सामना मिस्टर कैनेडी से हुआ था।इस मैच में जॉन सीना चोटिल हो गए थे। हालांकि, चोट लगने के बाद भी सीना ने अपना मैच पूरा किया था। इस चोट की वजह से वो No Mercy इवेंट में नहीं नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने 2008 के Royal Rumble मैच में वापसी की थी और ट्रिपल एच को एलिमिनेट करके मैच जीता था।1- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#SummerSlam 1997 saw @steveaustinBSR suffer a legitimate neck injury after a botched Tombstone Piledriver from Owen Hart.#WWE #SCSA #OwenHart134#SummerSlam 1997 saw @steveaustinBSR suffer a legitimate neck injury after a botched Tombstone Piledriver from Owen Hart.#WWE #SCSA #OwenHart https://t.co/FmmRwPVTkh1997 के दौरान स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में सामने आने लगे थे। इस दौरान उन्हें अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में भी देखा जा रहा था। इस चैंपियनशिप के लिए उनका सामना ओवेन हार्ट से हुआ था।इस मुकाबले के दौरान ओवेन हार्ट ने उन्हें टोम्बस्टोन पाइलड्राइवर से हिट किया था। हालांकि, ओवेन इस मूव को सही से नहीं लगा पाए, जिस वजह से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की गर्दन में चोट लग गई थी। चोट लगने के बाद भी उन्होंने इस मैच को खत्म किया था। हालांकि, इस चोट की वजह से वो कुछ समय के लिए रिंग से दूर हो गए थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।