4 WWE रैसलर्स जिन्हें साइन कर ट्रिपल एच पछताते होंगे

Enter caption

ट्रिपल एच WWE के सीओओ होने के साथ-साथ टैलेंट रिलेशन भी संभालते हैं। टैलेंट रिलेशन का मतलब है कि किस रैसलर को कंपनी में शामिल करना है, यह काम ट्रिपल एच के जिम्मे है। NXT, WWE का खास ब्रांड बन गया है। यहां से रैसलर सीखकर मेन रोस्टर में कामयाबी की ऊंचाई छूते हैं। इसके लिए ट्रिपल एच लगभग हर महाद्वीप के रैसलरों को शामिल कर चुके हैं।

द गेम पूरे ग्लोब के सबसे अच्छे रैसलरों को कंपनी में लाना चाहते हैं। इस काम में वह कामयाब भी रहे हैं। मगर हर कोई रैसलर कामयाब हो, इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता। कुछ अपने व्यवहार और कुछ कम चमक-धमक की वजह से नाकाम रहे। इन रैसलरों को साइन करके ट्रिपल एच को बहुत पछतावा होता होगा।

एक नजर उन रैसलरों पर जिनको साइन करना ट्रिपल एच के लिए अच्छा नहीं रहा

एंजो अमोरे

Enter caption

बहुत सारे रैसलिंग फैंस आज भी एंजो अमोरे को याद करते होंगे। एंजो का रिंग के अंदर काम खास नहीं था, मगर वह माइक पर बेहतरीन होते थे। उनके प्रोमो एंजो और बिग कैस की लोकप्रियता को बहुत ऊपर ले गए। एंजो को 2018 की शुरुआत में एक गंभीर आरोप की वजह से WWE ने निकाल दिया। बाद में वह रेप का आरोप झूठा साबित हुआ। सर्वाइवर सीरीज़ 2018 में एंजो ने आकर फ्रंट रॉ आकर में हल्ला किया। एंजो की हरकत से WWE ऑफिशियल से लेकर रैसलर बेहद नाराज हुए और उन्हें एरीना से धक्के मारकर बाहर किया गया। एंजो के द्वारा की गई हरकत की हर किसी ने आलोचना की। इस बात से सबसे अधिक शर्मिंदगी ट्रिपल एच को हुई होगी क्योंकि वही एंजो को WWE में लाए। अपनी एक हरकत की वजह से एंजो ने लाखों फैंस गंवा दिए।

एंजो को WWE में आने से पहले प्रोफेशनल रैसलिंग का थोड़ा भी अनुभव नहीं था। ट्रिपल एच के दोस्त और एक समय ट्रेनिंग पार्टनर रहे जो ड्रीफ्रेंको ने ट्रिपल एच को एंजो की एक क्लिप दिखाई। क्लिप को देखने के बाद द गेम ने एंजो को ट्रायल के लिए बुलाया। उसके बाद एंजो WWE का हिस्सा बन गए।

माइक कनेलिस

Enter caption

2017 के मनी इन द बैंक से पहले खबरें आ रही थी कि इंडी सुपरस्टार माइक कनेलिस मेन रोस्टर में दस्तक देने वाले हैं। माइक की WWE एंट्री को लेकर हर कोई पहले से उत्सुक दिख रहा था। माइक ने अपनी बीवी मारिया के साथ मनी इन द बैंक में डेब्यू किया। मारिया-माइक के आने के बाद लग रहा था कि WWE इस जोड़ी का अच्छा इस्तेमाल करेगी। सैमी जेन ने सबसे पहले इस जोड़ी के साथ पंगा लिया और पहले पीपीवी बैटलग्राउंड में माइक कनेलिस पर जीत दर्ज की।

थोड़े ही समय के बाद माइक कनेलिस WWE से गायब से हो गए। खबरें आई थी कि WWE मैनेजमेंट उनके शरीर से खुश नहीं थी। उन्हें अच्छी शेप में आने के लिए समय दिया गया। माइक ने शेप में आकर वापसी की मगर उनका अभी तक कोई भी अच्छा इस्तेमाल नहीं किया। ट्रिपल एच माइक केनलिस को साइन करके पछताते होंगे कि वह सिर्फ पैसे की बर्बादी है।

हीडियो इटामी

Enter caption

जापान को पारंपरिक रैसलिंग और प्रो रैसलिंग का गढ़ माना जाता है। जापान में रैसलिंग को खूब पसंद किया जाता है। यहां के रैसलर अपनी तकनीकी कुशलता में कारगर माने जाते हैं। यही बात केंटा उर्फ हीडियो इटामी के लिए कही जाती है। इटामी को WWE में लाने का पूरा श्रेय ट्रिपल एच को जाता है। उन्होंने 2014 में केंटा को WWE का हिस्सा बनाया। ट्रिपल एच ने सोचा था कि जापानी सुपरस्टार WWE को अपने स्टाइल से लोकप्रिय बना सकते हैं और जापान में WWE की पैठ को बढ़ा सकते हैं। मगर ट्रिपल एच की चाल उनके सिर पर ही उल्टी पड़ गई।

हीडियो इटामी का मतलब होता है “हीरो ऑफ पेन”। यह बात उन्हीं पर उल्टी पड़ गई। WWE में आने के बाद इटामी ज्यादातर समय चोट की वजह से बाहर रहे। वह विरोधी रैसलरों को दर्द देने की बजाय खुद दर्द का शिकार लंबे समय तक रहे।

बिग कैस

Enter caption

NXT में कुछ साल पहले बिग कैस, एंजो अमोरे और कार्मेला की जोड़ी हुआ करती थी। उस समय कोई कहता कि तीनों में सबसे कामयाबी हासिल कार्मेला करेंगी, तब सब लोग इस बात का मजाक बनाते। मगर आज यही सच है। एंजो और कैस अलग अलग कारणों से WWE छोड़कर जा चुके हैं। कैस और एंजो को WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया।

बिग कैस को 2011 में WWE का करार साइन कराया गया। शुरुआत में उन्होंने FCW और बाद में NXT में काम किया। लंबाई की वजह से वह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे। लोकप्रिय होने के बाद बिग कैस अहंकारी बन गए और उनके गंदे बर्ताव की लगातार खबरें सामने आने लगी थी। WWE ने उन्हें 2018 में कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया। ट्रिपल एच बिग कैस को साइन और पुश करके पछताते होंगे। किसी भी प्रोफेशन में नाम बनाने के लिए अनुशासन सबसे पहली और जरूरी बात है।

Quick Links