WWE के साल 2019 में होने पहले पहले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए अफवाहों को दौर शुरू हो चुका है। इस पीपीवी के लिए अब केवल एक महीने का समय बाकी रह गया है। पीपीवी के नज़दीक आते ही यह सही समय होता है जब हम उस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें।
रॉयल रंबल कंपनी के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक है। ऐसे में कंपनी इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले और कई सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी करा सकती है। 2018 में हुए रॉयल रंबल में पहली बार 30 विमेंस रंबल मुकाबला देखने को मिला जोकि काफी शानदार था। ऐसे में फैंस 2019 में एक बार फिर में रंबल के साथ विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
रॉयल रंबल में फैंस को हमेशा से ही यंग टैलेंट की एंट्री और WWE सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिलती है। ऐसे में साल 2019 में होने वाले रॉयल रंबल में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हमें 2019 में भी रॉयल रंबल में चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिलेंगी।
इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं उन 4 सुपरस्टार्स पर जो रॉयल रंबल 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
एलिस्टर ब्लैक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम NXT के सुपरस्टार्स एलिस्टर ब्लैक का है। पिछले साल हमने NXT के पूर्व चैंपियन एंड्राडे 'सिएन' अल्मास की मेन रोस्टर में एंट्री देखी थी ऐसे में WWE 2019 में होने वाले रॉयल रंबल में एक और NXT सुपरस्टार के रूप एलिस्टर ब्लैक को शामिल कर सकती है।
एलिस्टर ब्लैक ना केवल रिंग में काफी शानदार हैं बल्कि माइक पर वह निपुण हैं। हमारे ख्याल से रॉयल रंबल से मेन रोस्टर में उनका डेब्यू उनके करियर के अच्छी बात होगी। WWE एलिस्टर ब्लैक की रंबल में एंट्री करा फैंस को सरप्राइज कर सकता है।
Get WWE News in Hindi Here