जब भी मौजूदा समय में मास्क पहने WWE सुपरस्टार्स का नाम लिया जाता है तो रे मिस्टीरियो का नाम ही सबसे पहले दिमाग में आता है। मिस्टीरियो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और मौजूदा समय में भी सिंकारा और कलिस्टो जैसे सुपरस्टार्स WWE में काम कर रहे हैं।इनमें से अधिकतर सुपरस्टार्स को फैंस ने शायद कभी बिना मास्क के ना देखा हो क्योंकि WWE में उनका कैरेक्टर ही ऐसा होता है जिसे कंपनी बाहर नहीं आने देना चाहती।ये भी पढ़ें: WWE के 5 रियल लाइफ कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैंकुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका WWE टीवी पर लाइव शो के दौरान मास्क गलती से उतर गया था और ऐसे मौके फैंस के लिए आज तक यादगार बने हुए हैं।WWE फैंस ने पहली बार देखा ग्रेन मेटालिक का चेहराOops! #wwe #raw pic.twitter.com/YO5tuRFFnd— Andrew Ravens (@Andrew_Ravens) September 19, 2017ग्रेन मेटालिक पिछले कई सालों से मास्क पहनकर रिंग में मैच लड़ते आ रहे हैं। इन दिनों वो द लूचाहाउस पार्ट टीम के मेंबर हैं और साल 2017 में वो नेविल के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे। एक मैच के दौरान नेविल खुद को एक हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित करने के लिए मेटालिक का मास्क उतारने की कोशिश कर रहे थे।नेविल से गलती ये हो गई कि उन्होंने मास्क को ज्यादा ताकत के साथ खींच दिया था और इसी समय WWE टीवी पर पहली बार फैंस को मेटालिक का चेहरा देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में ब्रॉक लैसनर ने क्रूरता की सभी हदें पार की कलिस्टोकलिस्टो पिछले करीब 7 साल से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और वो उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका मास्क WWE टीवी पर कई बार उतरते देखा जा चुका है।Hear me roar!! #SmackDownOnFox pic.twitter.com/KyP3hlqdir— KALISTO (manny) (@KalistoWWE) August 15, 2020सबसे यादगार लम्हा तब देखने को मिला जब फास्टलेन 2016 में अल्बर्टो डेल रियो ने गलती से उनका मास्क करीब-करीब उतार ही दिया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि डेल रियो ने ज्यादा जोर से कलिस्टो के मास्क को खींच दिया था। इससे पहले 2015 के एक रॉ एपिसोड में भी डेल रियो से इसी तरह की गलती हुई थी।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जो इन चीजों से बच्चों की तरह डरते हैं