WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन के लिए, वहां किसी रेसलर की सफलता कई पहलुओं पर आधारित होती है। किसी रेसलर की इन-रिंग स्किल्स का अच्छा होना ही काफी नहीं है बल्कि उन्हें अच्छे प्रोमो देने के अलावा अच्छी एक्टिंग भी करनी आनी चाहिए।एक्टिंग स्किल्स का अच्छा होना इसलिए जरूरी है क्योंकि प्रो रेसलिंग शोज़ स्क्रिपटेड होते हैं Superstars को उसी स्क्रिप्ट को फैंस के सामने बहुत मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करना होता है। WWE के कुछ सुपरस्टार्स की एक्टिंग स्किल्स इतनी अच्छी रहीं कि उन्होंने फिल्मी दुनिया में अच्छी पहचान प्राप्त कर ली है।द रॉक और जॉन सीना समेत कई सुपरस्टार्स अभी भी कुछ मूवी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और उनमें से कुछ फिल्में इसी साल रिलीज़ भी होने वाली हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं एक नजर 4 WWE सुपरस्टार्स और उनकी आने वाली बड़ी फिल्मों पर।#)WWE दिग्गज जॉन सीनाAsian Film Strike@AsianFilmStrikeA look at Jackie Chan and John Cena in Scott Waugh's action film PROJECT X-TRACTION, also with Pilou Asbæk & Jiang Wenli:3:49 AM · Feb 3, 2021295A look at Jackie Chan and John Cena in Scott Waugh's action film PROJECT X-TRACTION, also with Pilou Asbæk & Jiang Wenli: https://t.co/ShEgBggyNDजॉन सीना पिछले कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर WWE में मैच लड़ने के लिए वापस आते रहे हैं। वो अपने फिल्मी करियर में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज, ट्रेनरेक, द रियूनियन और 'ट्रांसफॉर्मर' फ्रैंचाइज़ी की बम्बलबी जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज़ में अभिनय कर चुके हैं।16 बार के वर्ल्ड चैंपियन अभी Snafu, Argylle और The Independent, इन फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और इसके अलावा वो 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज के अगले पार्ट्स में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे। मगर इस साल उनकी Snafu, The Independent उर Argylle पर सभी की नजरें टिकी होंगी।#1cenafan@cenationboy3Get Ready to see new John Cena in "The Independent"@JohnCena #Johncena #TheIndependent #movies #PoliticalThriller11:36 AM · Sep 24, 2021135Get Ready to see new John Cena in "The Independent"@JohnCena #Johncena #TheIndependent #movies #PoliticalThriller https://t.co/xkSvr7HpMlजॉन सीना की अभी तक रिलीज़ हुई आखिरी फिल्म वैकेशन फ्रेंड्स रही, जो एक कॉमेडी फिल्म रही और पिछले साल अगस्त में रिलीज़ हुई थी। जहां तक उनके प्रो रेसलिंग करियर की बात है, उन्होंने अभी तक अपना आखिरी मैच SummerSlam 2021 में लड़ा, जिसमें उन्होंने रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया, लेकिन चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे।