मिक फोली
मिक फोली WWE में कई अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। उनका 'Dude Love' किरदार थोड़ा अजीब रहा, जिसे फैंस से भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इस किरदार में वो चेहरे पर चश्मा और अजीब तरीके के कपड़े पहनकर एंट्री लेते थे। वहीं मिक फोली और कैक्टस जैक कैरेक्टर में भी वो बिना मास्क के एंट्री लेते थे। मगर अपने आइकॉनिक मैनकाइंड कैरेक्टर में मिक फोली मास्क पहनकर एंट्री लेते थे। इसी किरदार में उन्होंने द रॉक, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर के खिलाफ कई ऐतिहासिक मैच लड़े।
Edited by Aakanksha