ब्रे वायट
ब्रे वायट ने WWE में करीब एक दशक के समय तक काम किया, लेकिन साल 2021 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया। 2019 में अपने मास्क वाले कैरेक्टर "द फीन्ड" के रूप में डेब्यू करने से पहले ब्रे वायट कई दिग्गज सुपरस्टार्स को मात दे चुके थे और WWE चैंपियन भी बने।
वहीं WrestleMania 35 के बाद उन्हें पहली बार "द फीन्ड" के रूप में दिखाया गया, एक ऐसा कैरेक्टर को जो बेहद डरावना प्रतीत हो रहा था। इस दौरान उन्होंने दो बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन का गौरव भी हासिल किया।
Edited by Aakanksha