WWE Crown Jewel: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इस मेगा इवेंट पर सभी की निगाह टिक गई है। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें एक दमदार शो देखने को मिलेगा। इस इवेंट को लेकर WWE ने जबरदस्त मैच कार्ड भी तय किया है।इस प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE ने अपने टॉप स्टार्स को बुक किया है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े स्टार्स इस शो में नज़र आएंगे। इस इवेंट में कई दिलचस्प टर्न भी फैंस देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो Crown Jewel में अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं। 4- बेली की वजह से डैमेज कंट्रोल को विमेंस टैग टीम टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ सकता हैSeth Rollins Fans : Fanpage@SethRollinsFansPhotos from @itsBayleyWWE's Instagram - DOUBLE TROUBLE 🤣🤣#SethRollins #Bayley10120Photos from @itsBayleyWWE's Instagram - DOUBLE TROUBLE 😈🤣😈🤣#SethRollins #Bayley https://t.co/JcCn2mo7yLइस हफ्ते Raw के दौरान डैमेज कंट्रोल को एलेक्सा ब्लिस और ओस्का के खिलाफ टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद अब एलेक्सा ब्लिस और ओस्का विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गई हैं। हालांकि, डैमेज कंट्रोल के पास जल्द ही अपने टाइटल को वापस जीतने का मौका होगा, क्योंकि WWE Crown Jewel इवेंट के दौरान एलेक्सा ब्लिस और ओस्का को अपना टाइटल डिफेंड करना है।ऐसे में डैमेज कंट्रोल के पास एक बार फिर से चैंपियन बनने का मौका होगा। हालांकि, इस मैच में बेली अपने ही ग्रुप को धोखा दे सकती हैं। उनके इस धोखे की वजह से डैमेज कंट्रोल अपना टाइटल मैच हार सकती हैं, जिसके बाद बेली और डकोटा काई, ईयो स्काई के बीच एक नई दुश्मनी शुरू हो सकती है।3- कैरियन क्रॉस को स्कार्लेट से धोखा मिल सकता हैJonnyLeTran5@JonnyLeTran5Scarlett Bordeaux #ScarlettBordeaux #LadyScarlett #TheSmokeShow #TickTock #FallAndPray #beautiful1710Scarlett Bordeaux 😍 #ScarlettBordeaux #LadyScarlett #TheSmokeShow #TickTock #FallAndPray #beautiful https://t.co/xlEiO02FrzWWE में वापस आने के बाद से ही स्कार्लेट लगातार अपने पति कैरियन क्रॉस के मैनेजर के रूप में नज़र आ रही हैं। स्कार्लेट खुद भी एक अच्छी रेसलर हैं। ऐसे में वो अब कैरियन क्रॉस का साथ छोड़ सकती हैं। Crown Jewel में कैरियन क्रॉस का सामना ड्रू मैकइंटायर से होना है। इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि ड्रू मैकइंटायर जीत हासिल कर सकते हैं।इस मैच में स्कार्लेट, ड्रू मैकइंटायर की मदद कर सकती हैं। उनकी मदद के दम पर ही वो जीत हासिल कर सकते हैं। इस मैच को हारने के बाद स्कार्लेट और कैरियन क्रॉस के बीच भी स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है, जिसमें इन दोनों ही कपल के बीच दिक्कतें बढ़ सकती हैं।2- ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर सकते हैंCovalent TV@TheCovalentTVYou feeling this new Bray Wyatt so far? #SmackDown90230You feeling this new Bray Wyatt so far? #SmackDown https://t.co/czxC9m9Muvब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ने हाल ही में WWE में वापसी की है। ये दोनों ही स्टार पहले एक ही ग्रुप का हिस्सा थे। ऐसे में अब जब ब्रे वायट एक नए कैरेक्टर में नज़र आ रहे हैं, तो वो इस ग्रुप में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी शामिल कर सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय ओमोस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।यह दोनों ही स्टार्स Crown Jewel में एक-दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, इस मैच के बीच में ब्रे वायट आ सकते हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक कर सकते हैं। उनके इस अटैक से ओमोस को जीत मिल सकती हैं। वहीं, ब्रे एक बार फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन को अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं।1- जे उसो, रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैंDeonteDDJ (-_•) 🎃ジ🤘🏽🦥 #DDJAS@deonteddji think the greatest part of roman reigns entire title reign is that there is literally a meme for EVERYTHING twitter.com/i/web/status/1…6141736i think the greatest part of roman reigns entire title reign is that there is literally a meme for EVERYTHING twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/Q9VBqo9qHoCrown Jewel के मेन इवेंट में WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में कई फैंस को उम्मीद है कि लोगन पॉल सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस को हरा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें बाहर से मदद की भी जरूरत पड़ सकती है।ब्लडलाइन ग्रुप में काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जे और सैमी ज़ेन के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं। जे उसो कई बार रोमन रेंस के ऑर्डर भी नहीं मान रहे हैं। ऐसे में अब जब सैमी ज़ेन Crown Jewel में नज़र नहीं आएंगे, तो वो लोगन पॉल की मदद कर सकते हैं। उनकी इस मदद से लोगन पॉल, रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बन सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।