WWE: WWE में किसी भी रेसलर को टॉप सुपरस्टार बनने के लिए बड़े पुश की जरूरत पड़ती है। अगर मौजूदा समय की बात की जाए तो 24 वर्षीय थ्योरी (Theory) को बड़ा पुश देकर WWE का अगला बड़ा स्टार बनाने की तैयारी चल रही है। यही वजह है कि थ्योरी को इस साल का मिस्टर Money in the Bank बनाया गया है।पिछले कुछ समय में थ्योरी को ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का भी मौका मिल चुका है। यही नहीं, इस वक्त WWE में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें एक वक्त बड़ा पुश दिया जा रहा था लेकिन वर्तमान समय में उनका पुश रोक दिया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अब शायद बड़ा पुश मिलना बंद हो चुका है।4- WWE सुपरस्टार रिकोशे View this post on Instagram Instagram PostWWE में कुछ महीने पहले रिकोशे के बड़े पुश की शुरुआत हुई थी और वो सैमी जेन को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद रिकोशे को फाइटिंग चैंपियन के रूप में बुक किया गया था और वो कई सुपरस्टार्स को हराकर अपना आईसी टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। बता दें, रिकोशे ने 98 दिनों तक आईसी चैंपियनशिप को होल्ड किया था।हालांकि, गंथर के खिलाफ फिउड में आने के बाद रिकोशे के लिए चीज़ें बदल गईं और गंथर उन्हें हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद रिकोशे को गंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप रीमैच भी मिला लेकिन रिकोशे टाइटल वापस हासिल नहीं कर पाए। टाइटल हारने के बाद से ही रिकोशे को कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और ऐसा लग रहा है कि उनका पुश समाप्त हो चुका है।3- WWE सुपरस्टार ओस्का View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ओस्का ने इस साल टेलीविजन पर वापसी के बाद बैकी लिंच के साथ फिउड की शुरूआत की थी और फैंस ने जबरदस्त तरीके से ओस्का का स्वागत किया था। इसके बाद ओस्का को बड़ा पुश देते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में भी शामिल किया गया था और ओस्का रेड ब्रांड के कुछ एपिसोड को मेन इवेंट भी करती हुई नजर आई थीं।हालांकि, ओस्का WWE में बियांका ब्लेयर से Raw विमेंस टाइटल हासिल नहीं कर पाईं और ऐसा लग रहा है कि वर्तमान समय में वो Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं। इसके साथ ही शायद उनके बड़े पुश का अंत हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में उन्हें किस तरह की बुकिंग दी जाती है।2- WWE सुपरस्टार ओमोस View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स से अलग होने के बाद ओमोस को WWE द्वारा टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया, हालांकि, ओमोस अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को प्रभावित करने में नाकाम रहे। इसके बाद ओमोस को बॉबी लैश्ले जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ फिउड करने का मौका मिला लेकिन इस फिउड से ओमोस को कुछ खास फायदा नहीं हुआ।यही नहीं, आगे चलकर MVP को ओमोस का मैनेजर बना दिया गया और उम्मीद थी कि MVP WWE में बॉबी लैश्ले की तरह ही ओमोस को बड़ा स्टार बनाने में मदद करेंगे। हालांकि, MVP के साथ टीम बनाने का ओमोस को अभी तक कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। बॉबी लैश्ले के साथ दुश्मनी खत्म होने के बाद ओमोस को अभी तक किसी बड़े फिउड में शामिल नहीं करना दर्शाता है कि शायद उन्हें बड़ा पुश मिलना बंद हो चुका है।1- भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram Postभारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को टेलीविजन पर नए रूप में वापसी करने के बाद से ही खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। वीर महान ने भी अभी तक अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया है और बता दें, वीर की वापसी के बाद से ही अभी तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें पिनफॉल या सबमिशन के जरिए हरा नहीं पाया है।हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में वीर महान की बुकिंग में बदलाव देखने को मिला है और ऐसा लग रहा है कि मौजूदा समय में कंपनी के पास वीर महान के लिए कोई प्लान नहीं है। शायद WWE ने फिलहाल के लिए वीर महान के पुश पर रोक लगा दिया है और अगर ऐसा है तो यह वीर और उनके फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।