4 WWE Superstars जो एंट्री लेने के दौरान बुरी तरह चोटिल होते-होते बचे

wwe superstars botched entrance
WWE सुपरस्टार्स एंट्री के दौरान चोटिल होते-होते बचे

WWE: WWE में सफलता प्राप्त करने के लिए किसी रेसलर का कई अलग-अलग चीज़ों में टैलेंटेड होना जरूरी होता है। यहां सफल होने के लिए केवल अच्छी इन-रिंग स्किल्स ही काफी नहीं हैं, इसके अलावा प्रोमो स्किल्स और अपने विरोधियों को मजबूत दिखाने की काबिलियत भी उन्हें टॉप सुपरस्टार बनाने में अहम भूमिका निभाती है।

उन सुपरस्टार्स को पुश मिलने की संभावना अधिक होती है, जिनके लुक्स, फ़िजिक और एंट्री लेने का तरीका भी शानदार हो। कुछ रेसलर्स इतने दुर्भाग्यशाली रहे हैं, जो प्लान के मुताबिक एंट्री नहीं ले पाए थे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी एंट्री प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई थी।

#)बतिस्ता - WWE WrestleMania 35

बतिस्ता ने पहली बार WWE को साल 2010 में अलविदा कहा था, लेकिन उसके 4 साल बाद उन्होंने वापसी की मगर उसी साल कंपनी को दोबारा छोड़ दिया था। इसलिए फैंस के मन में इस बात को लेकर संदेह था कि क्या 'द एनीमल' कभी दोबारा रिंग में लड़ते हुए नज़र आएंगे।

आखिरकार 2018 में उन्होंने Evolution के अन्य मेंबर्स के साथ वापसी की, जहां उनके WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के साथ मैच की नींव रखी गई। मैच में पहले एंट्री बतिस्ता ने ली, जिन्हें क्राउड ने खूब चीयर किया मगर रिंग में एंट्री लेने के समय उनका पिछला पैर मिडल रोप से अटक गया था, जिससे वो गिरते-गिरते बचे थे।

#)द अंडरटेकर - Elimination Chamber 2010

द अंडरटेकर ने Royal Rumble 2010 में रे मिस्टीरियो को हराकर अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मगर उसके करीब एक महीने बाद उन्हें Elimination Chamber 2010 के चैंबर मैच में 5 अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।

उस मैच में अंडरटेकर ने हर बार की तरह एंट्री ली, एंट्रेंस रैम्प पर काफी धुआ था और रैम्प के दोनों साइड पर आग की लपटें बार-बार ऊपर आ रही थीं। जैसे ही द डेडमैन आगे आए, लपटों के कारण उनके कपड़ों में आग लग गई थी। Broken Skull Sessions में अंडरटेकर ने बताया था कि इस घटना से वो खुश नहीं थे और बैकस्टेज काफी लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। इस मैच में वो अपनी चैंपियनशिप भी हार गए थे।

#)टाइटस ओ'नील - Greatest Royal Rumble

youtube-cover

WWE के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक में टाइटस ओ'नील भी शामिल रहे हैं, जिनकी Greatest Royal Rumble मैच में एंट्री को देख आज भी लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाती है। आपको याद दिला दें कि 2018 में हुए Greatest Royal Rumble मैच में 50 सुपरस्टार्स ने अपनी दावेदारी पेश की थी, जिसमें टाइटस ने 39वें नंबर पर एंट्री ली।

टाइटस भागते हुए रिंग की ओर आ रहे थे, लेकिन रिंग के करीब आने के बाद उनका पैर फंस गया और बैलेंस ना बनाने के कारण वो मुंह के बल नीचे जा गिरे। ये घटना ज्यादा हास्यास्पद तब बन गई जब टाइटस आगे फिसलते हुए रिंग के नीचे जा घुसे। उनकी ये एंट्री आज भी सोशल मीडिया पर मीम के रूप में ट्रेंड करती है।

#)ट्रिपल एच - WrestleMania 29

youtube-cover

Extreme Rules 2012 में जॉन सीना के खिलाफ हार के बाद ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी ट्रिपल एच से शुरू हुई। SummerSlam 2012 में उनकी पहली भिड़ंत हुई, जिसमें द बीस्ट विजयी रहे, लेकिन उनकी दुश्मनी अभी लंबी चलने वाली थी। कई महीनों बाद WrestleMania 29 के लिए उनके रीमैच को बुक किया गया।

इस मैच में द गेम ने लैसनर को हराकर SummerSlam 2012 का बदला पूरा किया, लेकिन मैच के लिए एंट्री के दौरान उनके पैर और हाथों से ड्राई आइस चिपक गई थी। ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू में उस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि उस समय उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका शरीर जल रहा हो।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now