WWE में वर्तमान समय में रोड टू WrestleMania के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो मेन इवेंट सीन का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि वो इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में भी प्रमुख मैचों में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, कई सुपरस्टार्स को इस वक्त बड़ा पुश दिया जा रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस वक्त ठीक तरह से स्क्रीन पर भी समय बिताने का मौका नहीं मिल पा रहा है।मुस्तफा अली एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं और उन्होंने ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किये जाने की वजह से कुछ वक्त पहले अपने रिलीज की भी मांग कर दी थी। हालांकि, कंपनी ने उनके रिलीज की मांग को ठुकरा दिया था। मेन रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें NXT में अपने रन के दौरान काफी सफलता मिली थी और इन सुपरस्टार्स का वर्तमान समय में ठीक तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उन्हें NXT के दिनों के गिमिक में ढलने का मौका देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपने NXT के दिनों के गिमिक को वापस लेकर आना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार निकी A.S.H को अपने NXT गिमिक को वापस लेकर आना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल निकी क्रॉस ने खुद को WWE Raw में निकी A.S.H गिमिक में ढाल लिया था। इसके बाद निकी A.S.H के रूप में उन्हें काफी सफलता मिली थी और वो विमेंस MITB विजेता बनने के अलावा Raw विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थीं। हालांकि, वर्तमान समय में निकी A.S.H के लोकप्रियता में काफी कमी आई है और उनका यह गिमिक अब फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।यही कारण है कि निकी A.S.H को उन्हें NXT के दिनों के गिमिक में एक बार फिर इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें, निकी का ट्विस्टेड सिस्टर गिमिक उनके वर्तमान गिमिक से काफी अलग था और उनका यह गिमिक फैंस को काफी पसंद आया था। अगर निकी एक बार फिर ट्विस्टेड गिमिक में खुद को ढालती हैं तो इससे रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन में नया रोमांच आएगा और कुछ बेहतरीन फिउड देखने को मिल सकते हैं।