4 WWE Superstars जिन्हें अपने NXT के दिनों के गिमिक को वापस लेकर आना चाहिए 

कई WWE सुपरस्टार्स को अपना NXT गिमिक वापस लेकर आने की जरूरत है
कई WWE सुपरस्टार्स को अपना NXT गिमिक वापस लेकर आने की जरूरत है

WWE में वर्तमान समय में रोड टू WrestleMania के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। इस वक्त कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो मेन इवेंट सीन का हिस्सा हैं और ऐसा लग रहा है कि वो इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में भी प्रमुख मैचों में कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, कई सुपरस्टार्स को इस वक्त बड़ा पुश दिया जा रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस वक्त ठीक तरह से स्क्रीन पर भी समय बिताने का मौका नहीं मिल पा रहा है।

Ad

मुस्तफा अली एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं और उन्होंने ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किये जाने की वजह से कुछ वक्त पहले अपने रिलीज की भी मांग कर दी थी। हालांकि, कंपनी ने उनके रिलीज की मांग को ठुकरा दिया था। मेन रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें NXT में अपने रन के दौरान काफी सफलता मिली थी और इन सुपरस्टार्स का वर्तमान समय में ठीक तरीके से इस्तेमाल करने के लिए उन्हें NXT के दिनों के गिमिक में ढलने का मौका देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अपने NXT के दिनों के गिमिक को वापस लेकर आना चाहिए।

4- WWE सुपरस्टार निकी A.S.H को अपने NXT गिमिक को वापस लेकर आना चाहिए

Ad

पिछले साल निकी क्रॉस ने खुद को WWE Raw में निकी A.S.H गिमिक में ढाल लिया था। इसके बाद निकी A.S.H के रूप में उन्हें काफी सफलता मिली थी और वो विमेंस MITB विजेता बनने के अलावा Raw विमेंस चैंपियन बनने में भी कामयाब रही थीं। हालांकि, वर्तमान समय में निकी A.S.H के लोकप्रियता में काफी कमी आई है और उनका यह गिमिक अब फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

youtube-cover
Ad

यही कारण है कि निकी A.S.H को उन्हें NXT के दिनों के गिमिक में एक बार फिर इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें, निकी का ट्विस्टेड सिस्टर गिमिक उनके वर्तमान गिमिक से काफी अलग था और उनका यह गिमिक फैंस को काफी पसंद आया था। अगर निकी एक बार फिर ट्विस्टेड गिमिक में खुद को ढालती हैं तो इससे रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन में नया रोमांच आएगा और कुछ बेहतरीन फिउड देखने को मिल सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार टी-बार का डॉमिनिक डाइजाकोविच के रूप में इस्तेमाल होना चाहिए

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार टी-बार का मेन रोस्टर में द रेट्रीब्यूशन फैक्शन के मेंबर के रूप में डेब्यू हुआ था। वर्तमान समय में यह फैक्शन टूट चुका है और टी-बार का कभी-कभार ही WWE टेलीविजन पर इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, टी-बार मेन रोस्टर में इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।

चूंकि, टी-बार को मेन रोस्टर में अपने वर्तमान गिमिक में सफलता नहीं मिली है, यही कारण है कि उन्हें NXT के दिनों के डॉमिनिक डाइजाकोविच गिमिक में ढलने का मौका देना चाहिए। बता दें, टी-बार बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर होने के साथ-साथ माइक पर भी काफी अच्छे हैं और एक बार फिर डॉमिनिक डाइजाकोविच के रूप में इस्तेमाल किये जाने पर मेन रोस्टर में उन्हें काफी सफलता मिल सकती है।

2- WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन को एक बार फिर लोन वुल्फ गिमिक निभाने का मौका मिलना चाहिए

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं और उनका यह वर्तमान गिमिक फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। बता दें, हैप्पी कॉर्बिन NXT में बैरन कॉर्बिन के रूप में लोन वुल्फ गिमिक में नजर आए थे और इस गिमिक में उन्होंने रोस्टर पर अपना दबदबा स्थापित किया था।

यही नहीं, कॉर्बिन ने WrestleMania 32 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीत लिया था। इसके बाद मेन रोस्टर में आगे चलकर कॉर्बिन कई अलग-अलग तरह के गिमिक में दिखाई दिए। चूंकि, कॉर्बिन को अपने वर्तमान गिमिक में उतनी सफलता नहीं मिल रही है इसलिए उन्हें लोन वुल्फ गिमिक निभाने का मौका मिलना चाहिए।

1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को प्रिंस गिमिक इस्तेमाल करने देना चाहिए

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने साल 2019 में NXT में वापसी के बाद हील टर्न ले लिया था और उन्हें प्रिंस गिमिक में काफी सफलता मिली थी। इसके बाद उन्होंने काफी मोमेंटम के साथ मेन रोस्टर में वापसी की लेकिन खराब बुकिंग की वजह से पिछले कुछ समय में उनके मोमेंटम में काफी कमी आई है।

यही नहीं, फिन बैलर को हाल ही में संपन्न हुए Royal Rumble 2022 जैसे बड़े इवेंट में कम्पीट करने का मौका नहीं मिल पाया था। देखा जाए तो साल 2019 में NXT में वापसी करने से पहले बैलर की मेन रोस्टर में बिल्कुल ऐसी ही हालत थी। यही कारण है कि बैलर को हील टर्न कराके उन्हें प्रिंस गिमिक में इस्तेमाल करना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो उन्हें मेन रोस्टर में काफी सफलता मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications