WWE: WWE हो या कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, उनके मैच अक्सर बिना खून-खराबे या अन्य किसी हार्डकोर रेसलिंग मोमेंट के बिना ही खत्म हो जाते हैं। मगर कभी-कभी रेसलर्स रिंग में क्रूरता की सभी सीमाओं को लांघते हुए अपने विरोधी को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं।
कभी खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है तो कभी रेसलर्स को केज के ऊपर से धक्का दे दिया जाता है। ऐसे भी कई मौके रहे हैं जब सुपरस्टार्स के शरीर पर आग लग गई थी।। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें लाइव टीवी पर आग के हवाले कर दिया गया था।
#)WWE सुपरस्टार ब्रे वायट
2022 में WWE में वापसी के बाद ब्रे वायट एक अनोखा किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं, लेकिन पिछले साल रिलीज़ होने से पहले वो रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल थे और उस समय द फीन्ड नाम के किरदार में काम कर रहे थे। उनकी फ्यूड काफी लंबी चली और इस दौरान TLC 2020 में उनके बीच फायरफ्लाई इनफर्नो मैच हुआ।
रिंग के चारों ओर आग की लपटें उस माहौल को ज्यादा गहन बना रही थीं। उस मैच में फीन्ड ने कई बार ऑर्टन को आग के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान द वाइपर ने अपने विरोधी के मूव को काउंटर करते हुए फीन्ड को आग के करीब ला खड़ा किया। इससे वायट के शरीर का पिछला हिस्सा आग के हवाले हो चुका था, इसके बावजूद उन्होंने लड़ना जारी रखा। इस लम्हे को देख फैंस चौंक उठे थे।
#)केन
साल 2003 में केन ने शेन मैकमैहन की मां, लिंडा मैकमैहन पर अटैक कर दिया था, इसके चलते दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त फ्यूड की शुरुआत हुई। उस दौरान उनके बीच कई मुकाबले हुए, लेकिन स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान अगस्त 2003 के एक Raw एपिसोड में उनका जबरदस्त बैकस्टेज ब्रॉल हुआ।
Unforgiven 2003 में हुए उनके मैच से पूर्व उस सैगमेंट में केन एक बड़े कचरे के डिब्बे में आग लगाकर शेन को उसमें धक्का देने वाले थे, लेकिन शेन ने किसी तरह खुद को बचाकर "द बिग रेड मशीन" को उसमें धक्का दे दिया था।
#)MVP
केन WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और उनका कैरेक्टर हमेशा से डरावना रहा है। वो अपने करियर में कई बार इनफर्नो मैचों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें से एक Armageddon 2006 में हुआ, जहां उनकी भिड़ंत MVP से हुई थी।
चूंकि इस मैच का उद्देश्य ही अपने प्रतिद्वंदी को आग के हवाले करना होता है, इसलिए दोनों ओर से कई बार एक-दूसरे को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मैच के अंतिम क्षणों में MVP के शरीर के पिछले हिस्से पर आग लग गई थी और वो काफी देर तक इधर से उधर भागते रहे।
#)द अंडरटेकर
साल 2005 में द अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी चरम पर थी और इस स्टोरीलाइन के जरिए ऑर्टन को बहुत बड़ा हील सुपरस्टार बनने में मदद मिली थी। उनकी दुश्मनी WrestleMania 21 और SummerSlam 2005 के बाद भी जारी रही, जिनमें क्रमशः अंडरटेकर और ऑर्टन विजयी रहे थे।
इसके बाद उनका No Mercy 2005 में हैंडीकैप कास्केट मैच बुक किया गया, जिसमें रैंडी और बॉब ऑर्टन एकसाथ नज़र आए। ये मैच 19 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें द वाइपर ने अंडरटेकर को कास्केट में बंद कर जीत दर्ज की। मैच के बाद उन्होंने कास्केट पर कुल्हाडी से कई वार किए और उसके बाद कास्केट में बंद अंडरटेकर को आग के हवाले कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।