WWE WrestleMania 38 के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस इवेंट में हर साल कई बड़े मैच देखने को मिलते हैं और इस साल भी कंपनी कुछ शानदार मुकाबले तय करने वाला है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 जरूर यादगार रहेगा। इसके बाद कंपनी की एक नई शुरुआत होगी। पिछले दो सालों में कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है।WrestleMania के बाद अमूमन WWE कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज करने का निर्णय लेता है। इस समय WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो संघर्ष कर रहे हैं और WWE के पास उनके लिए कोई प्लान्स नहीं है। इसी कारण उन्हें रिलीज किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WrestleMania 38 के बाद WWE से रिलीज किया जा सकता है।4- WWE सुपरस्टार शायना बैजलर View this post on Instagram Instagram Postशायना बैजलर (Shayna Baszler) को मेन रोस्टर पर आने के बाद से काफी संघर्ष करना पड़ा है। उन्हें बढ़िया तरह से बुकिंग नहीं मिली है। उन्होंने टैग टीम टाइटल्स जीते हैं और कुछ बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच भी लड़े हैं। इसके बावजूद भी WWE बैजलर को उनके टैलेंट के अनुसार उपयोग नहीं कर रहा है। NXT में बैजलर को काफी ताकतवर दिखाया गया था और किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें हराना मुश्किल था।मेन रोस्टर पर उनके करियर की शुरुआत अच्छी तरह से हुई थी लेकिन बाद में WWE ने उन्हें पुश नहीं दिया। बैजलर की लगातार हार होते रहती है। पिछले कुछ समय से बैजलर को बढ़िया तरह से टीवी टाइम भी नहीं मिल पा रहा है। देखकर लग रहा है कि WWE के पास उनके लिए स्टोरीलाइन नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postवो WrestleMania 38 मिस कर सकती हैं और इसके बाद उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज किया जा सकता है। पिछले साल बैजलर की दोस्त मरीना शफीर और जैसमिन ड्यूक को भी रिलीज किया गया था। इस साल उन्हें रिलीज किया जा सकता है। बैजलर WWE के बाहर अन्य प्रमोशन्स में जबरदस्त काम कर सकती हैं।