WWE WrestleMania 38 के आयोजन में कुछ हफ्ते बाकी है। यह WWE का अगला बड़ा इवेंट है और यहां कई बड़े मैच होंगे। WWE ने मैचों का ऐलान कर दिया है वहीं कुछ मुकाबले आगे जाकर तय हो सकते हैं। इस इवेंट में कई सारे चैंपियनशिप मैच होंगे और इनपर मुख्य रूप से फैंस की निगाहें रहती हैं। कहा जा सकता है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 जबरदस्त रहेगा। कई सुपरस्टार्स हैं जिनके पास अभी टाइटल है और वो WrestleMania तक चैंपियन रहेंगे। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं तो अपनी चैंपियनशिप को इवेंट से पहले हार सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियंस के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 38 के पहले चैंपियनशिप हार सकते हैं।4- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन View this post on Instagram Instagram Postसैमी जेन (Sami Zayn) ने कुछ समय पहले ही आईसी टाइटल पर कब्जा किया है। उन्हें चैंपियन के तौर पर ज्यादा समय नहीं हुआ है। WrestleMania में उनका मुकाबला जॉनी नॉक्सविल से हो सकता है। अभी देखकर लग रहा है कि यह मैच चैंपियनशिप के लिए होगा। हालांकि, WWE उनसे टाइटल लेने का निर्णय ले सकता है। सैमी जेन अगले हफ्ते रिकोशे के खिलाफ अपने आईसी टाइटल को डिफेंड करेंगे।इस मैच में रिकोशे जीत हासिल करते हुए नए चैंपियन बन सकते हैं। उन्हें जीत दर्ज करने में जॉनी नॉक्सविल की मदद मिल सकती है। इसी कारण सैमी और जॉनी की दुश्मनी जारी रह सकती है और उनका सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। WrestleMania में नॉन-रेसलर को चैंपियनशिप मैच में बुक करना एक निराशाजनक चीज़ होगी। View this post on Instagram Instagram Postइसी वजह से सैमी जेन से पहले ही टाइटल लिया जा सकता है। रिकोशे अगर चैंपियन बनते हैं तो फैंस खुश होंगे और वो WrestleMania में किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ इस चैंपियनशिप को डिफेंड कर सकते हैं। अगर सैमी जेन और जॉनी नॉक्सविल के बीच एक मैच प्लान किया जा रहा है तो फिर जेन से टाइटल लेना ही अच्छा निर्णय होगा।