WWE: WWE में हर साल कई सारे सुपरस्टार्स रिटायर होते हैं। हर रेसलर और इन-रिंग परफॉर्मर एक उम्र तक ही लड़ पाता है और फिर उन्हें ब्रेक लेना पड़ता है। WWE में हमेशा ही फैंस का मनोरंजन करने के लिए सुपरस्टार्स जोखिम उठाते रहते हैं और ऐसे में उनका करियर छोटा पड़ जाता है।कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं और उनका रिटायर होने का सही समय आ गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के 4 दिग्गज सुपरस्टार्स को लेकर बात करने वाले हैं जो अगले एक साल के अंदर इन-रिंग एक्शन से रिटायरमेंट लेने का फैसला कर सकते हैं।4- WWE दिग्गज ऐजSportskeeda Wrestling@SKWrestling_You get what you give 🤷🏻‍♂#WWE #Dominik #Edge8322You get what you give 🤷🏻‍♂#WWE #Dominik #Edge https://t.co/ROZF67f2O0ऐज ने 2011 में चोट के कारण रिटायर होने का निर्णय लिया था लेकिन फिर 2020 में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की। इस दिग्गज सुपरस्टार का WWE में दूसरा रन बहुत ही शानदार साबित हुआ है। ऐज ने कुछ समय पहले कनाडा में हुए Raw के एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट को हराया था।इस मैच के बाद शो ऑफ एयर हो गया था और बाद में ऐज ने प्रोमो कट करते हुए बताया था कि वो अगले साल अपने देश कनाडा में ही रिटायर होने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे में अगर वो फैसला कर लेते हैं तो अगले एक साल के अंदर वो पुरी तरह से रिटायर हो सकते हैं। फैंस के मन में उनके लिए सम्मान बढ़ गया होगा।3- गोल्डबर्गWrestlingmagWOW@WrestlingmagWBack of cover of May 1999, Issue 1 #goldberg #wrestling #wowmagazine #wcw #wwe #wwf #attitudeera #wcwnitro #mondaynightraw1Back of cover of May 1999, Issue 1 #goldberg #wrestling #wowmagazine #wcw #wwe #wwf #attitudeera #wcwnitro #mondaynightraw https://t.co/TmL8Fg8no9गोल्डबर्ग ने पहले के मुकाबले लड़ना और कम कर दिया है। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और वो अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। उनका डॉमिनेटिंग अंदाज सभी को अच्छा लगता है। हालांकि, गोल्डबर्ग की उम्र काफी ज्यादा हो गई है और वो रिंग में ज्यादा समय तक काम नहीं कर पाते हैं।इसी कारण गोल्डबर्ग को अब रिटायर हो जाना चाहिए। वो अभी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं और उन्हें एक मैच लड़कर संन्यास लेना चाहिए। इस दिग्गज सुपरस्टार जैसा कोई प्रोफेशनल रेसलिंग इतिहास में नहीं आ पाएगा। खैर, गोल्डबर्ग अगले एक साल के अंदर एक बार फिर रिंग में वापसी करके अपना अंतिम मैच लड़ सकते हैं।2- द रॉकNiko Exxtra@nikoexxtraThe Rock Says HE is the Head of the Table! #wwe209The Rock Says HE is the Head of the Table! #wwe https://t.co/vLoNjs0Wr5द रॉक इस समय हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रॉक को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और हर कोई उन्हें आखिरी बार WWE की रिंग में देखना चाहता है। इस दिग्गज सुपरस्टार ने समय-समय पर रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं और यह प्रशंसकों के लिए एक बड़ा ड्रीम मैच है।द रॉक और रोमन रेंस के बीच अगले साल WrestleMania में मैच प्लान किया जा रहा है। अगर रॉक इसके लिए उपलब्ध होते हैं तो यह उनके करियर का आखिरी मैच हो सकता है। पिछले 10 सालों में वो चुनिंदा मुकाबलों में ही नज़र आए हैं। वो एक्टिंग पर ही ध्यान देते हैं और इसी कारण उन्हें सही तरह से रिटायर हो जाना चाहिए।1- रे मिस्टीरियोWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWould you be interested in seeing Rey Mysterio vs Dominik Mysterio? 🤔2654179Would you be interested in seeing Rey Mysterio vs Dominik Mysterio? 🤔 https://t.co/NH7IjkndrBरे मिस्टीरियो के लिए पिछले कुछ हफ्ते बहुत निराशाजनक रहे हैं। उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने उन्हें धोखा दिया और वो उनपर लगातार हमला भी करते जा रहे हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में रे मिस्टीरियो ने WWE को क्विट करने का निर्णय ले लिया था। हालांकि, ट्रिपल एच ने उनकी मदद की।उन्होंने रे को SmackDown ब्रांड का हिस्सा बनाया। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को फैंस आमने-सामने देखना चाहते हैं और यह दिग्गज सुपरस्टार का आखिरी मैच रह सकता है। रे ने कई मौकों पर बताया है कि वो जल्द ही रिटायर होना चाहिए और WrestleMania 39 उनके लिए एक अच्छा इवेंट होगा। वो यहां अपने बेटे के खिलाफ लड़कर रिटायर हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।