WWE: WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए यहां सफलता प्राप्त करना रेसलर्स के लिए काफी मुश्किल होता है। चूंकि रोस्टर में सुपरस्टार्स की संख्या लगभग हर साल बढ़ती रहती है, इसलिए जाहिर तौर पर कम्पटीशन लेवल भी बढ़ेगा।ऐसे में रोस्टर के सभी रेसलर्स को पुश दे पाना संभव नहीं होता और मौजूदा समय में भी कुछ ऐसे नाम हैं जिनका इस प्रमोशन में कोई उज्जवल भविष्य दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में, जो अगर WWE में रहे तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा।#)WWE सुपरस्टार शैंकीWWE@WWEWait where did @JinderMahal and @DilsherShanky come from?! #SmackDown668178Wait where did @JinderMahal and @DilsherShanky come from?! #SmackDown https://t.co/onvLDSwBA5भारतीय प्रो रेसलर शैंकी, पूर्व WWE चैंपियन द ग्रेट खली के शिष्य हैं। उन्होंने कई सालों तक CWE में ट्रेनिंग लेने के बाद साल 2020 में दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में कदम रखा था। शैंकी 7 फुट लंबे और उनका वजन 300 पाउंड्स से भी अधिक है।अक्सर जायंट सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने की कोशिश की जाती है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कंपनी के पास इस समय ओमोस के रूप में पहले से एक जायंट सुपरस्टार मौजूद है। इस स्थिति में शैंकी को पुश मिलने की संभावनाएं बहुत कम दिखाई देती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें WWE से बाहर विकल्प तलाशने चाहिए।#)मासेRingside News@ringsidenews_WWE Superstar Mace Is ‘Missing’ ringsidenews.com/2023/01/15/wwe…1455WWE Superstar Mace Is ‘Missing’ ringsidenews.com/2023/01/15/wwe…मासे को WWE में पहले डियो मैडिन के नाम से जाना जाता था और उन्होंने कुछ समय तक कमेंट्री करते हुए भी फेम हासिल किया था। 2019 में ब्रॉक लैसनर द्वारा उनपर अटैक मासे को मजबूत दिखाने के लिए काफी था। आखिरकार उन्होंने रेट्रीब्यूशन का हिस्सा बनकर मेन रोस्टर पर कदम रखा। दुर्भाग्यवश रेट्रीब्यूशन को अब खत्म कर दिया गया है और मासे इस समय मानसूर के साथ मैक्सिमम मेल मॉडल्स के मेंबर के रूप में काम कर रहे हैं।नई टीम का हिस्सा बनना भी उनके लिए फायदेमंद नहीं रहा है क्योंकि उन्हें ऑन-स्क्रीन आने का मौका ही नहीं दिया जा रहा। उन्हें अभी तक जितने भी मैच मिले हैं, उनमें से अधिकांश मौकों पर हार ही झेलनी पड़ी है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मासे कुछ दिनों से गायब हैं और किसी को उनका पता मालूम नहीं है।#)एंजल गार्ज़ाAngel Garza@AngelGarzaWweThings that aren’t under your control, don’t let them take away your sleep ‍30825Things that aren’t under your control, don’t let them take away your sleep ❤️‍🔥 https://t.co/x9XlvRwURrसाल 2020 में एंड्राडे और ज़ेलिना वेगा की टीम खूब सुर्खियां बटोर रही थी, जिसमें आगे चलकर हम्बर्टो कारिलो भी शामिल हुए। आपको बता दें कि कारिलो रियल लाइफ में एंजल गार्ज़ा के कज़िन ब्रदर हैं। उनके इसी रिलेशन को स्टोरीलाइन का रूप देने की कोशिश की गई क्योंकि गार्ज़ा, कारिलो के खिलाफ खड़े थे।उस समय उन्होंने कई दिलचस्प मैच लड़कर फैंस को खूब प्रभावित किया था। मगर अब हम्बर्टो और एंजल को लोस लोथारियस नाम की टीम के रूप में परफॉर्म करते देखा जाता है। उन्हें बहुत कम मौकों पर मैच मिलते हैं और स्टोरीलाइन काफी समय से नहीं मिली है। एंजल एक टैलेंटेड रेसलर हैं और WWE में उन्हें इसी तरह बुक किया गया तो उनके करियर का बर्बाद होना निश्चित है।#)मुस्तफा अलीMustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEa little bitter. a whole lot better.113853a little bitter. a whole lot better. https://t.co/jT2MGYlLDTमुस्तफा अली की मेन रोस्टर पर एंट्री साल 2018 में हुई थी और उस समय उनका दिलचस्प किरदार फैंस का खूब मनोरंजन कर रहा था। उनका रिंग गियर जबरदस्त था, अच्छे मैच लड़ सकते हैं और माइक स्किल्स भी अच्छी हैं। उन्हें कुछ समय तक मजबूत दिखाया गया और यहां तक कि एक समय पर उन्हें रेट्रीब्यूशन का लीडर भी बनाया गया।वो निरंतर खराब बुकिंग का शिकार बनते आए हैं, इससे तंग आकर उन्होंने जनवरी 2022 में अपने रिलीज़ की मांग कर दी थी मगर विंस मैकमैहन ने उसे स्वीकार नहीं किया। वो अब भी WWE का हिस्सा हैं और अभी ऐसी कोई उम्मीद नज़र नहीं आती कि उन्हें दोबारा पुश दिया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।