ओवेन हार्ट के गलत मूव से स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर खत्म हुआ
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने वैसे तो साल 2003 में WWE से रिटायरमेंट ली थी, लेकिन वो साल 1997 से ही लगातार चोट से जूझ रहे थे। उनके इस संघर्षपूर्ण दौर की शुरुआत SummerSlam 1997 में ओवेन हार्ट के खिलाफ मैच से हुई थी। दोनों ने अच्छा मैच लड़ा, लेकिन क्षण भर में ही सबकुछ बदला हुआ नजर आने लगा था।
हार्ट ने ऑस्टिन पर पाइलड्राइवर लगाया, लेकिन इस दौरान ऑस्टिन का सिर बहुत जोर से मैट से जा टकराया। ऑस्टिन इसके बारे में खुद कह चुके हैं कि सिर के टकराने के बाद कुछ समय के लिए उन्हें पता ही नहीं था कि आसपास क्या हो रहा है। दुर्भाग्यवश जैसे-जैसे साल बीते, उनकी चोट और भी गंभीर होती गई, जिसके कारण उन्हें आखिरकार रिटायर होना पड़ा।
Edited by Aakanksha