ये बात जगजाहिर है कि WWE और अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में हो रही चीजें स्क्रिपटेड होती हैं और सभी चीजों की तैयारी पहले ही कर ली जाती है। लेकिन ये भी सत्य है कि हमेशा चीजें प्लान के अनुसार आगे नहीं बढ़तीं, कभी-कभी कुछ विचित्र घटनाओं के कारण सभी प्लान धरे रह जाते हैं।रेसलर्स द्वारा की गई एक छोटी से गलती उनपर बहुत भारी पड़ सकती है। प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में ऐसा कई बार देखा गया है, जब किसी मूव की खराब लैंडिंग के कारण रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होना पड़ा हो। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 19 में कर्ट एंगल (Kurt Angle) के खिलाफ मैच में शूटिंग स्टार प्रेस लगाते समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की गर्दन टूटते-टूटते बची थी।मगर हर कोई लैसनर जितना किस्मत का धनी नहीं होता, क्योंकि एक छोटी सी गलती कई बड़े रेसलर्स के करियर को ले डूबी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 सुपरस्टार्स पर जिनका WWE करियर दूसरे रेसलर्स की वजह से खत्म हो गया था।समोआ जो के हाथों साथी WWE सुपरस्टार का करियर खत्म हुआ5% of people survive this injury. 16 staples, 4 screws and a rod later and luckily I survived to tell my story. pic.twitter.com/hXpXpA0aAF— TJ Wilson (@TJWilson) July 7, 2015रिंग में फाइट करते वक्त रेसलर्स को हमेशा चोट लगने की संभावना बनी रहती है। आमतौर पर सर्जरी या कुछ महीने के आराम के बाद रेसलर्स रिंग में वापस लौट आते हैं, लेकिन सबका भाग्य एक जैसा नहीं होता। ऐसा कई बार हुआ है, जब एक रेसलर गलती से अपने सामने वाले रेसलर को चोटिल कर बैठा, जिसके कारण उन्हें WWE से रिटायर भी होना पड़ा।कुछ ऐसा ही टायसन किड के साथ हुआ, जिन्हें 2015 में Raw एपिसोड के खत्म होने के बाद एक डार्क मैच में समोआ जो के खिलाफ मैच में चोट आई थी। समोआ जो से उस समय मसल बस्टर मूव लगाने में गलती हुई, जिसकी वजह से किड को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। कहा जाता है कि इस चोट से पीड़ित आज तक केवल 5% लोग ही जीवित रह पाए हैं। 2015 में इन रिंग करियर से रिटायर होने के बाद वो WWE में बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत हैं।