WWE में किसी भी सुपरस्टार का कैरेक्टर यह तय करता है कि उस सुपरस्टार को कंपनी में कितनी सफलता मिलने वाली है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें बेहतरीन कैरेक्टर की वजह से अपने करियर की शुरूआत में ही काफी ज्यादा सफलता मिल गई थी। वहीं, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हुए हैं जिन्होंने अपने पुराने कैरेक्टर में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद अपने कैरेक्टर में बदलाव किया था।
WWE लैजेंड द रॉक (The Rock) एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के बाद ही कंपनी में सफलता मिल पाई थी। इसके अलावा वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी पिछले साल नए कैरेक्टर में वापसी करने के बाद से ही काफी सफलता मिली है। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका वर्तमान कैरेक्टर कुछ खास नहीं है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके द्वारा निभाए गए कैरेक्टर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
4- WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन का वर्तमान कैरेक्टर कुछ खास नहीं है
WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन कुछ महीने पहले SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के हाथों अपना क्राउन हार गए थे और इसके बाद से ही कॉर्बिन के लिए बुरा वक्त शुरू हो गया था। बता दें, कॉर्बिन को पैसे की कमी हो गई थी और इस वजह से वो बिल्कुल निराश हो गए थे। कॉर्बिन का यह नया रूप फैंस को काफी पसंद आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि आगे चलकर कॉर्बिन बेबीफेस टर्न ले लेंगे।
हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और जब कॉर्बिन की लॉटरी लग गई तो उनके कैरेक्टर में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला और अब उन्हें हैप्पी कॉर्बिन के नाम से जाना जाता है। बता दें, कॉर्बिन का वर्तमान कैरेक्टर हील सुपरस्टार का है लेकिन अपने वर्तमान कैरेक्टर में कॉर्बिन फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बता दें, हैप्पी कॉर्बिन वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं और इस ब्रांड में उन्होंने मैडकैप मॉस के साथ टीम बना रखी है।
3- WWE सुपरस्टार निकी A.S.H
WWE में पहले निकी A.S.H को निकी क्रॉस के नाम से जाना जाता था, हालांकि, इस साल निकी के कैरेक्टर में बदलाव करते हुए उनका नाम निकी A.S.H कर दिया गया। निकी का वर्तमान कैरेक्टर सुपरहीरो कैरेक्टर हैं और शुरूआत में निकी को इस कैरेक्टर में थोड़ी सफलता जरूर मिली थी।
बता दें, निकी सुपरहीरो गिमिक में आने के बाद इस साल MITB विजेता बनने के बाद इस कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं और वो रिया रिप्ली के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी बनने में कामयाब रही थीं। हालांकि, निकी का यह कैरेक्टर कुछ समय के लिए ही लोकप्रिय रह पाया और वर्तमान समय में उनका यह कैरेक्टर फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है और इस हफ्ते Raw में निकी विमेंस टैग टीम टाइटल भी हार गई थीं।
2- WWE सुपरस्टार सैमी जेन
WWE सुपरस्टार सैमी जेन को अपने कैरेक्टर में बदलाव किये हुए लंबा वक्त बीत चुका है और इस कैरेक्टर में आने के बाद से ही सैमी जेन WWE पर उनके खिलाफ षडयंत्र करने का आरोप लगाते आए हैं। हालांकि, फैंस को सैमी का यह कैरेक्टर कुछ खास पसंद नहीं आया। यही नहीं, सैमी को भी इस कैरेक्टर में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है।
बता दें, सैमी जेन बेबीफेस के रूप में WWE में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुए थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिलहाल कंपनी का सैमी को बेबीफेस टर्न कराने का कोई प्लान नहीं है। बता दें, सैमी ने ही इस हफ्ते Raw में क्लियोपैट्रा ऐग को चुराने वाले शख्स का पता लगाया था लेकिन विंस ने सैमी को WWE चैंपियनशिप मैच देने से मना कर दिया था।
1- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज
WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज ने इस साल की शुरुआत में SmackDown में बिग ई के खिलाफ फ्यूड के दौरान हील टर्न लिया था। इसके बाद क्रूज ने अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव करते हुए खुद को नाइजीरियन गिमिक में ढाल लिया था और उन्होंने कमांडर अजीज को अपने टीम का हिस्सा बना लिया था।
ऐसा लग रहा था कि अपोलो का यह नया रूप काफी लोकप्रिय साबित हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें, नाइजीरियन गिमिक में आने के बाद क्रूज आईसी चैंपियन बने थे लेकिन चैंपियन के रूप में उनका यह रन कुछ खास नहीं था। वर्तमान समय में क्रूज Raw का हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने हाल ही में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के साथ फ्यूड शुरू किया है।