WWE में किसी भी सुपरस्टार का कैरेक्टर यह तय करता है कि उस सुपरस्टार को कंपनी में कितनी सफलता मिलने वाली है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें बेहतरीन कैरेक्टर की वजह से अपने करियर की शुरूआत में ही काफी ज्यादा सफलता मिल गई थी। वहीं, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हुए हैं जिन्होंने अपने पुराने कैरेक्टर में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद अपने कैरेक्टर में बदलाव किया था।WWE लैजेंड द रॉक (The Rock) एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिन्हें अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के बाद ही कंपनी में सफलता मिल पाई थी। इसके अलावा वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को भी पिछले साल नए कैरेक्टर में वापसी करने के बाद से ही काफी सफलता मिली है। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका वर्तमान कैरेक्टर कुछ खास नहीं है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके द्वारा निभाए गए कैरेक्टर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।4- WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन का वर्तमान कैरेक्टर कुछ खास नहीं है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन कुछ महीने पहले SmackDown में शिंस्के नाकामुरा के हाथों अपना क्राउन हार गए थे और इसके बाद से ही कॉर्बिन के लिए बुरा वक्त शुरू हो गया था। बता दें, कॉर्बिन को पैसे की कमी हो गई थी और इस वजह से वो बिल्कुल निराश हो गए थे। कॉर्बिन का यह नया रूप फैंस को काफी पसंद आ रहा था और ऐसा लग रहा था कि आगे चलकर कॉर्बिन बेबीफेस टर्न ले लेंगे।WWE@WWEMayor of Jackpot City appreciation tweet.#SmackDown #HappyCorbin @BaronCorbinWWE5:30 AM · Sep 3, 20212373183Mayor of Jackpot City appreciation tweet.#SmackDown #HappyCorbin @BaronCorbinWWE https://t.co/M8eUXdEWO4हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और जब कॉर्बिन की लॉटरी लग गई तो उनके कैरेक्टर में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला और अब उन्हें हैप्पी कॉर्बिन के नाम से जाना जाता है। बता दें, कॉर्बिन का वर्तमान कैरेक्टर हील सुपरस्टार का है लेकिन अपने वर्तमान कैरेक्टर में कॉर्बिन फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। बता दें, हैप्पी कॉर्बिन वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं और इस ब्रांड में उन्होंने मैडकैप मॉस के साथ टीम बना रखी है।