4 WWE Superstars जिन्हें Cody Rhodes वापसी के बाद निशाना बना सकते हैं

Ujjaval
WWE में जल्द ही कोडी रोड्स का रिटर्न हो सकता है
WWE में जल्द ही कोडी रोड्स का रिटर्न हो सकता है

Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने धमाकेदार तरीके से अपनी वापसी की थी। फैंस ने उम्मीद नहीं की थी कि AEW की शुरुआत में अहम किरदार निभाने वाले कोडी WWE में कदम रखेंगे। उन्होंने वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ शानदार मैच दिया और फिर एक रोचक दुश्मनी देखने को मिली।

Ad

कोडी रोड्स इस समय चोट के चलते एक्शन से दूर हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में उनका रिटर्न हो सकता है। वो वापस आकर कुछ सुपरस्टार्स को निशाना बना सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें कोडी रोड्स वापसी करने के बाद निशाना बना सकते हैं।

4- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस

Ad

कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ दुश्मनी की शुरुआत की थी। रोड्स तीन बार सैथ को अभी तक हरा चुके हैं। Hell in a Cell के बाद लग रहा था कि दोनों की दुश्मनी का अंत हो जाएगा। हालांकि, इवेंट के बाद Raw के एपिसोड में सैथ ने रोड्स पर जबरदस्त हमला किया था।

इससे कोडी की चोट स्टोरीलाइन के अनुसार बढ़ गई थी। ऐसे में कोडी रोड्स वापसी करने के बाद पहले सैथ को निशाना बनाकर अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। रॉलिंस और रोड्स के बीच WrestleMania 39 में मैच हो सकता है और यहां से दोनों की दुश्मनी आखिर खत्म हो सकती है।

3- ऐज

Ad

ऐज और कोडी रोड्स के बीच फैंस एक मैच देखना जरूर पसंद करेंगे। दोनों ही सुपरस्टार्स की WWE में वापसी ऐतिहासिक रही थी। इसी कारण हमेशा ही उनके रिटर्न की तुलना की जाती है। वापसी के बाद दोनों ही स्टार्स ने फैंस की उम्मीदों से बेहतर काम किया है।

इसी वजह से दोनों दिग्गजों को आमने-सामने लाना बेहतर रहेगा। ऐज को अभी जजमेंट डे से बदला लेना है और उनकी यह स्टोरीलाइन Royal Rumble 2023 तक खत्म हो सकती है। इसके बाद दिग्गज को नई दुश्मनी की जरूरत होगी और कोडी रोड्स उनके लिए अच्छा विकल्प रहेंगे। दोनों एक क्लासिक मैच दे सकते हैं।

2- रैंडी ऑर्टन

Ad

रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स लिगेसी फैक्शन का हिस्सा रहे थे। ऑर्टन ने यहां रोड्स के मेंटर के रूप में काम किया था। बाद में उनकी दुश्मनी भी देखने को मिली थी। हालांकि, अब कोडी रोड्स का कद बढ़ गया है और वो ऑर्टन को पहले के मुकाबले कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

दोनों इस समय एक्शन से दूर हैं। आने वाले कुछ महीनों में उनका रिटर्न हो सकता है। दोनों ही स्टार्स के बीच इसके बाद दुश्मनी शुरू हो सकती है। फैंस उन्हें आमने-सामने देखना जरूर ही पसंद करेंगे। उनके बीच स्टोरीलाइन तैयार करने में भी दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि उनके बीच इतिहास रहा है।

1- रोमन रेंस

Ad

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच फैंस मैच देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। कोडी को वापसी के बाद से काफी डॉमिनेंट दिखाया गया है और रोमन रेंस हील टर्न के बाद लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोमन ने कंपनी में मौजूद लगभग सभी बड़े स्टार्स को हराकर अपने ऐतिहासिक टाइटल रन को खास बनाया है।

ऐसे में कई लोगों का मानना है कि कोडी रोड्स ही रोमन के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकते हैं। रोमन रेंस का अगर द रॉक के खिलाफ ड्रीम मैच का प्लान कैंसिल हो जाता है, तो फिर कोडी रोड्स अपने रिटर्न के बाद सीधा ट्राइबल चीफ को निशाना बना सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications