WWE Elimination Chamber 2022 के आयोजन में केवल एक हफ्ता रह गया है। इस इवेंट में कई बड़े मैच होने जा रहे हैं और इन मैचों में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस साल Elimination Chamber इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है।ऐसा लग रहा है कि Elimination Chamber में इस्तेमाल नहीं किये गए कई सुपरस्टार्स को इस इवेंट के बाद बड़े फिउड का हिस्सा बनाने का फैसला किया जा सकता है। वैसे भी, इस इवेंट के खत्म होने के बाद WrestleMania के बिल्ड-अप की शुरुआत हो जाएगी और नए फिउड्स शुरू करके WrestleMania के लिए बड़े मैच बुक किये जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Elimination Chamber 2022 के बाद बड़े फिउड में बुक किया जा सकता है।4- WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस को Elimination Chamber 2022 के बाद बड़े फिउड में बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस की WWE टेलीविजन पर वापसी के बाद से ही उनकी थेरेपी कराई जा रही है। थेरेपी सेशंस का ब्लिस को काफी फायदा हुआ है और वो धीरे-धीरे अपने पुराने रूप में लौट रही हैं। ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाएगीं। देखा जाए तो Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन चैलेंजर के लिए Elimination Chamber मैच होना है और इस मैच में एक मिस्ट्री सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है।यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में एंट्री करने वाली मिस्ट्री सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस होती हैं या नहीं। हालांकि, अगर ब्लिस को इस मैच का हिस्सा नहीं भी बनाया जाता है फिर भी Elimination Chamber के बाद उन्हें बड़े फिउड में शामिल करने की संभावना काफी ज्यादा है। देखा जाए तो रेड ब्रांड में रिया रिप्ली, लिव मॉर्गन, डूड्रॉप जैसी कई सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ ब्लिस का फिउड काफी शानदार साबित हो सकता है और यह देखना रोचक होगा कि WWE ब्लिस का फिउड किस सुपरस्टार के खिलाफ कराने का फैसला करती है।