WWE Money in the Bank इवेंट से पहले केवल रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 1-1 एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस & विमेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच के लिए अधिकतर सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं और जल्द ही, बाकी सुपरस्टार्स के नामों का भी ऐलान किया जा सकता है।बता दें, Money in the Bank के बाद SummerSlam इवेंट का आयोजन कराया जाना है। इस इवेंट को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि WWE अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी कराते हुए इस इवेंट में उनका मैच बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी Money in the Bank इवेंट के बाद वापसी कराई जा सकती है।4- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रिया रिप्ली इस साल Money in the Bank इवेंट में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थीं। हालांकि, रिया रिप्ली को हुई ब्रेन इंजरी की वजह से उन्हें इस मैच से हटा दिया गया और कार्मेला Raw के एक एपिसोड में हुए फेटल 5वे मैच में जीत दर्ज करके MITB इवेंट में रिया रिप्ली की जगह ले चुकी हैं।हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में रिया रिप्ली की इंजरी उतनी गंभीर नहीं बताई जा रही है। यही कारण है कि संभव है कि रिया रिप्ली की Money in the Bank इवेंट के बाद WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। वापसी के बाद रिया रिप्ली रेड ब्रांड में बियांका ब्लेयर के साथ फिउड जारी रखते हुए SummerSlam में उनके खिलाफ मैच सेटअप कर सकती हैं।3- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर ने एंड्राडे के साथ अपनी शादी की वजह से WrestleMania Backlash इवेंट के बाद WWE से ब्रेक ले लिया था। बता दें, WrestleMania Backlash में शार्लेट फ्लेयर को रोंडा राउजी के हाथों अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। चूंकि, शार्लेट WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए कंपनी उन्हें SummerSlam जैसे बड़े इवेंट से शायद ही दूर रखना चाहेगी।यही कारण है कि WWE Money in the Bank इवेंट खत्म होने के बाद शार्लेट फ्लेयर की वापसी कराने का फैसला कर सकती है। यह देखना रोचक होगा कि शार्लेट फ्लेयर वापसी के बाद रोंडा राउजी के साथ अपना फिउड जारी रखती हैं या फिर वो इस बार किसी दूसरे सुपरस्टार को अपना निशाना बनाने वाली हैं।2- WWE सुपरस्टार ऐज View this post on Instagram Instagram Post6 जून को हुए WWE Raw के एपिसोड में ऐज को अपने ही साथियों से धोखा मिला था और उन्हें जजमेंट डे से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। यही नहीं, इसके बाद ऐज पर काफी खतरनाक हमला किया गया था और इस हमले के बाद से ही ऐज टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि उनकी जल्द ही वापसी हो सकती है।यह बात तो पक्की है कि ऐज उनपर हुए हमले को भूले नहीं होंगे और वो इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे। संभव है कि इस साल Money in the Bank इवेंट के बाद ऐज वापसी करते हुए जजमेंट डे के साथ फिउड की शुरुआत कर सकते हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि ऐज की बेबीफेस के रूप में वापसी हो सकती है।1- WWE सुपरस्टार बेली View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बेली को ब्रेक पर गए हुए एक साल होने वाले हैं और बता दें, बेली ने उन्हें हुई इंजरी को ठीक करने के लिए ब्रेक लिया था। ऐसा लग रहा है कि बेली उन्हें हुई इंजरी से उबर चुकी हैं और वो पिछले काफी समय से सोशल मीडिया के जरिए खुद की वापसी को टीज़ कर रही हैं।संभव है कि WWE ने इस साल SummerSlam में बेली के लिए कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रखा होगा। यही कारण है कि कंपनी Money in the Bank इवेंट के बाद बेली की वापसी कराते हुए उनके अगले फिउड की शुरुआत कर सकती है। बता दें, बेली ब्रेक पर जाने से पहले WWE में हील की भूमिका निभा रही थीं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि उनकी किस कैरेक्टर में वापसी कराई जाती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।