WWE के लिए साल 2021 काफी अच्छा रहा है। इस साल WWE के रोस्टर में काफी बदलाव आया है। कई सारे NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर पर डेब्यू देखने को मिला। साथ ही कुछ बड़े रेसलर्स को रिलीज भी किया गया। इसी कारण कहा जा सकता है कि 2020 के मुकाबले 2021 का रोस्टर पूरी तरह अलग है।इस साल कई सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर पर डेब्यू देखने को मिला। कुछ स्टार्स का पहला मैच उतना खास नहीं रहा है लेकिन कई रेसलर्स ने अपने पहले ही मैच में काफी प्रभावित किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2021 में धमाकेदार तरीके से अपना डेब्यू किया।4- WWE सुपरस्टार ओमोस View this post on Instagram Instagram PostWWE इतिहास में ऐसे काफी कम सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने WrestleMania में डेब्यू किया है और आते ही चैंपियनशिप जीती है। यह मौका मौजूदा Raw सुपरस्टार ओमोस को मिला था। वो काफी समय तक एजे स्टाइल्स के साथ नजर आ रहे थे। हर कोई उनके मेन रोस्टर डेब्यू का इंतजार कर रहा था। WWE ने सही मायने में उनके डेब्यू को काफी ज्यादा खास बनाया।ओमोस ने एजे स्टाइल्स के साथ टीम बनाकर न्यू डे के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। इस मैच में ओमोस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अंत में वो जीत का कारण बने। दरअसल, एजे स्टाइल्स काफी समय से संघर्ष कर रहे थे लेकिन जब ओमोस को टैग मिला तो उन्होंने आते ही न्यू डे की बुरी हालत कर दी। View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स उनपर भारी नहीं पड़ पाए। ओमोस ने दोनों को धराशाई किया और मैच के अंत को यादगार बनाया। उन्होंने वुड्स पर पावरबॉम्ब लगाया और फिर पिन करते हुए जीत दर्ज की। अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज करते हुए ओमोस ने फैंस को प्रभावित कर दिया था। उनके डेब्यू को शायद ही कोई फैन आसानी से भूल पाएगा। उनका भविष्य WWE में काफी अच्छा रहने वाला है।