WWE के प्रिंस और डीमन किंग फिन बैलर (Finn Balor) का ट्रैक रिकॉर्ड कंपनी में काफी अच्छा रहा है। ये रिंग और माइक दोनों पर बेहद धमाल काम करते हैं और इनके एक्शन का कोई सानी नहीं है। डीमन वाले किरदार को आज तक सिर्फ एक बार ही हार का सामना करना पड़ा है जबकि बाकी 5 मौकों पर इन्हें इस किरदार में हरा पाना मुश्किल रहा है।वैसे अगर इस किरदार को ना भी ध्यान में रखें तो भी ये कहा जा सकता है कि फिन उन प्रतिभाशाली रेसलर्स में से हैं जिन्होंने अपने काम से बड़े से बड़े रेसलर को चित किया हुआ है। इन बड़े नामों में कोई मिडकार्ड रेसलर शामिल नहीं है बल्कि वो नाम जिनसे कंपनी को मुनाफा होता है और वो काफी अच्छे पैसे कमाती है।रिंग में ये एक एक्सपर्ट की तरह काम करते हैं और एक्शन में ये सभी हदों को पार कर जाते हैं। अगर रिंग में इनके माइक प्रोमोज की बात करें तो ये धमाल हैं। फिन का काम करने का अंदाज ऐसा है कि इन्हें हरा पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। आइए आपको बताते हैं उन बड़े नामों के बारे में जिन्हें ये हरा चुके हैं।#4 WWE Raw टैग टीम चैंपियन एजे स्टाइल्सI wanted mooooooore. So good. Thanks @FinnBalor @AJStylesOrg. #WWETLC pic.twitter.com/nX58lIGNvJ— Sam Roberts (@notsam) October 23, 2017एजे स्टाइल्स और फिन बैलर एक दूसरे को काफी पहले से जानते हैं। इन दोनों के बीच में एक्शन कभी भी कमतर नहीं हो सकता है। 2017 में फिन बैलर को ब्रे वायट के सिस्टर एबीगेल वाले अवतार से WWE TLC में मैच लड़ना था जिसे फैंस ना तो पसंद करते और ना ही उससे किसी को फायदा होता।एक मेडिकल स्थिति के कारण कंपनी ने आखिरी पलों में WWE TLC में एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर को बुक किया। इस मैच से जुड़ी कोई कहानी नहीं थी और ना ही दोनों के बीच में इस मैच से पहले कोई ऐसा सेगमेंट हुआ था जिससे इस मैच के होने की संभावना रही हो लेकिन फिर भी WWE TLC में हुए इस मैच ने किसी को निराश नहीं किया।एजे स्टाइल्स का फिनॉमिनल फोरआर्म हो या फिन बैलर का कूप डे ग्रा, इन दोनों ने रेसलिंग रिंग को एक ऐसी जगह बना दिया कि एक पल के लिए भी पलक झपकना जैसे किसी बड़े एक्शन को देखने से चूक जाने के बराबर हो। स्टाइल्स और बैलर के बीच में ये लड़ाई शानदार थी, यादगार थी, और जानदार थी जिसमें बैलर को जीत मिली।