WWE पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है और इस दौरान कंपनी को हल्क होगन (Hulk Hogan), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) और द रॉक (The Rock) के रूप में कई महान रेसलर्स मिले। जॉन सीना (John Cena) भी आगे चलकर WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने।सीना अपने करियर में 16 बार WWE चैंपियन बने और कई अन्य बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कीं। मगर उनके करियर में भी एक ऐसा समय आना था जब वो रेसलिंग से दूर होते चले जाएंगे। हालांकि उन्होंने अभी रिटायरमेंट नहीं ली है, लेकिन पिछले कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर WWE में नजर आते हैं।एक ऐसा समय था जब सीना को हरा पाना बहुत मुश्किल हुआ करता था, लेकिन पिछले 5 सालों की बात की जाए तो कई बड़े रेसलर्स उन्हें सिंगल्स मैचों में हरा चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने पिछले 5 साल के अंदर जॉन सीना को मात दी है।द अंडरटेकर ने WWE WrestleMania 34 में हरायाFightful Wrestling@FightfulA great picture of John Cena and Undertaker after their match at WrestleMania 34. #TheLastRide5:37 AM · May 18, 20201757219A great picture of John Cena and Undertaker after their match at WrestleMania 34. #TheLastRide https://t.co/j6dTHdUBWiद अंडरटेकर साल 2018 में Raw के 25 साल पूरे होने वाले स्पेशल एपिसोड में नजर आए। जॉन सीना को उस समय लगातार बड़े मैचों में हार मिल रही थी और Fastlane 2018 के बाद उन्होंने WrestleMania 34 के लिए अंडरटेकर को मैच के लिए चुनौती दी।द चैंप कई हफ्तों तक द डैड मैन को चुनौती देने की बात कहते रहे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार WrestleMania के दिन उन्हें किसी ने बताया कि अंडरटेकर एरीना में आ चुके हैं, इसलिए सीना मैच के लिए बाहर आए, मगर उनके बाद द डैडमैन की बजाय इलायस की एंट्री हुई।WWE@WWEThe @undertaker finally accepted @JohnCena’s challenge to battle on The #GrandestStageOfThemAll at #WrestleMania 34! FULL MATCH: ms.spr.ly/6010VwBFm3:30 AM · Apr 11, 20211020136The @undertaker finally accepted @JohnCena’s challenge to battle on The #GrandestStageOfThemAll at #WrestleMania 34! FULL MATCH: ms.spr.ly/6010VwBFm https://t.co/L7XJsnW7JLइलायस और सीना की झड़प हुई, जिसके बाद 16 बार के चैंपियन बैकस्टेज लौटने वाले थे, तभी अचानक से अंडरटेकर ने एंट्री ली। दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स का मैच हुआ, जिसे अंडरटेकर ने 3 मिनट से भी कम समय में जीत लिया था।