#2 समोआ जो
समोआ जो की किस्मत अच्छी नहीं रही है। फिट होने के बावजूद उन्हें कहानी के अभाव के कारण रैसलमेनिया 33 से बाहर होना पड़ा और अब पैर पर चोट लगने के कारण, रैसलमेनिया 34 में हिस्सेदारी पर सवालिया निशान लग गया है।
इसके अलावा WWE ने जो और जॉन सीना के बीच दो मौकों पर एक झगड़े की नींव रखने की कोशिश की। समरस्लैम 2017 के बाद और रॉयल रंबल 2018 से पहले - लेकिन जो को लगी चोटों के कारण यह दोनों विवाद शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गए।
अगर "द डिस्टॉयर" फिट होकर अपनी वापसी के बाद सीना को हराते है, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। हम बस यह संदेह है कि क्या WWE इस कहानी को फिर से आगे बढ़ाएगी।
Edited by Staff Editor