#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
'द मॉन्स्टर अमंग मैन' ने मंडे नाइट रॉ पर हर हफ्ते उनके रास्ते में आने वाली हर चीज को तहस-नहस किया है, और हालांकि उन्होंने सीना को नहीं हराया है लेकिन उन्होंने हाल ही में रॉ के खत्म होने से पहले सीना को रिंग पर चित किया था।
इन दोनों ने सिर्फ एक बार ही एक-दूसरे का सामना सिंगल्स मैच में किया है - जो सितंबर 2017 में रॉ के एक एपिसोड पर हुआ था जहां सीना को DQ के कारण जीत मिली थी।
यह दोनों जल्द ही फिर से भिड़ने वाले हैं। हालांकि, इस बार यह हाई-प्रोफाइल मैच पे-पर-व्यू प्रतिद्वंदिता होगी, और यह उस शो का मुख्य आकर्षण होगी और स्ट्रोमैन को बहुत बड़ी जीत मिलेगी।
लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor