WWE: हर सुपरस्टार WWE में एक बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जरूर जीतना चाहता है। कई स्टार्स अपने करियर में ढेरों बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतते हैं, तो कुछ स्टार्स सिर्फ एक ही बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाते हैं। हालांकि, हर टाइटल रन यादगार नहीं होता है लेकिन कुछ टाइटल रन बेहद यादगार होते हैं।वैसे तो WWE हर चैंपियनशिप मैच को यादगार बनाने की कोशिश करता है लेकिन इसमें कुछ टाइटल मैच बेहद शानदार होते हैं। टाइटल मैच द्वारा कई स्टार्स के करियर में भी काफी ज्यादा बदलाव आता है। इसलिए आइए जानते हैं 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने पिछले एक दशक में चैंपियनशिप जीतकर खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। 4- रैंडी ऑर्टन vs डेनियल ब्रायन vs बतिस्ता (WWE WrestleMania 30)WrestleMania 30 से पहले यस! मूवमेंट ने WWE में अपनी अलग जगह बना ली थी। फैंस जहां ब्रायन को कंपनी के टॉप स्टार के रूप में देखना चाहते थे। वहीं, दूसरी तरफ WWE उन्हें लगातार B+ प्लेयर के रूप में बुक कर रहा था। हालांकि, इसके पहले भी ब्रायन तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके थे लेकिन उनका वो रन कुछ खास नहीं था।WrestleMania 30 के मेन इवेंट में जगह बनाने के लिए ब्रायन ने सबसे पहले ट्रिपल एच को मात दी थी। इसके बाद वो मेन इवेंट का हिस्सा बने थे। मेन इवेंट में उनका सामना रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता से हुआ था। इस मैच में भी उन्होंने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल कर ली थी। इस मैच को जीतने के बाद ब्रायन कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गए थे।3- सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (WrestleMania 31)B/R Wrestling@BRWrestlingHEIST OF THE CENTURY.Seven years ago today, Seth Rollins cashed in his MITB contract to become @WWE Champion at #WrestleMania Iconic.3198574HEIST OF THE CENTURY.Seven years ago today, Seth Rollins cashed in his MITB contract to become @WWE Champion at #WrestleMania Iconic.https://t.co/cbAtv0K8B7WrestleMania 31 का मेन इवेंट रोमन रेंस के लिए बेहद खास होने वाला था। इस मेन इवेंट में वो खुद को कंपनी के सबसे बड़े फेस स्टार के रूप में साबित करने वाले थे। वो ब्रॉक लैसनर को हारने वाले थे लेकिन इस मैच को पूरी तरह से सैथ रॉलिंस ने हाईजैक कर लिया था। मैच के बीच में सैथ रॉलिंस ने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश कर दिया था, जिसके बाद वो भी मेन इवेंट का हिस्सा बन गए थे। इस मैच में उन्होंने रोमन रेंस को पिन करके टाइटल जीत लिया था। इस मैच में जीत के बाद वो कंपनी के सबसे बड़े हील चैंपियन बन गए थे।2- साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर (WrestleMania 37)Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_One of the bEST days of her career took place a year ago today as @BiancaBelairWWE defeated @SashaBanksWWE to become the new #SmackDown Women's Champion in the main event of #WrestleMania 37 Night 1.#WWE #WWERaw #BiancaBelair #SashaBanks11011One of the bEST days of her career took place a year ago today as @BiancaBelairWWE defeated @SashaBanksWWE to become the new #SmackDown Women's Champion in the main event of #WrestleMania 37 Night 1.#WWE #WWERaw #BiancaBelair #SashaBanks https://t.co/QcdiYcrqCdWrestleMania 37 के मेन इवेंट में साशा बैंक्स का सामना बियांका ब्लेयर से हुआ था। इस मैच को इन दोनों ही स्टार्स ने यादगार बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी। इस मैच से पहले साशा बैंक्स ने साबित कर दिया था कि वो WWE के इतिहास की सबसे यादगार विमेंस स्टार्स में अपनी जगह बनाने वाली हैं। दूसरी तरफ बियांका ब्लेयर ने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद धीरे-धीरे सफलता हासिल की थी। WrestleMania 37 के मेन इवेंट में दोनों ही स्टार्स ने शानदार मैच फैंस के सामने रखा था। इस मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था। वहीं, इस मैच में जीत हासिल कर बियांका ब्लेयर ने खुद को नेक्स्ट स्टार के रूप में साबित कर दिया था।1- बैकी लिंच vs शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी (WrestleMania 35)Fightful Wrestling@Fightful2 years ago today, Becky Lynch became double champion in the main event of #WrestleMania 3515062082 years ago today, Becky Lynch became double champion in the main event of #WrestleMania 35 https://t.co/u3GvIDBXywWWE में डेब्यू करने के पहले ही रोंडा राउजी ने UFC ने अपनी जगह बना ली थी। वो वहां पर विमेंस चैंपियन भी थीं। इसके अलावा मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही शार्लेट फ्लेयर लगातार विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार के रूप में देखी जा रही थीं और बैकी लिंच ने हील टर्न लेकर सभी को हैरान कर दिया था।उनके कैरेक्टर में बदलाव के बाद फैंस उन्हें नेक्स्ट बेबीफेस के रूप में देखना चाह रहे थे। WrestleMania 35 में उनका सामना शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी से हुआ था। इस मैच में बैकी ने जीत हासिल कर सभी को हैरान कर दिया था। इस टाइटल मैच में जीत के बाद वो विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार बन गई थीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।