Stone Cold Steve Austin: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए अभी से काफी ज्यादा हाइप बन गई है। इस इवेंट में द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) के आने की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के इवेंट के लिए संभावित रिटर्न को लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि दिग्गज अगले साल भी बड़े इवेंट में एक मैच लड़े हैं। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो उनके खिलाफ एक सिंगल्स मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ WrestleMania 39 में लड़ सकते हैं। 4- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन Wrestle Features@WrestleFeatures@WrestleOps58416@WrestleOps https://t.co/0j35d1OIYdरैंडी ऑर्टन इस समय चोट के चलते एक्शन से दूर हैं लेकिन उम्मीद है कि साल की शुरुआत में उनका रिटर्न हो जाएगा। वो WrestleMania सीजन की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं और उन्हें एक विरोधी की जरूरत होगी। सभी को लग रहा है कि वो मैट रिडल के साथ रीयूनियन करेंगे। हालांकि, ऑर्टन हील के तौर पर आ सकते हैं। उन्हें लैजेंड किलर के नाम से जाना जाता है। ऐसे में अगर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रिटर्न करने का ऐलान करते हैं तो फिर रैंडी उन्हें निशाना बना सकते हैं। रैंडी ऑर्टन को वाइपर बोला जाता है वहीं ऑस्टिन को टेक्सस रैटलस्नेक कहा जाता है। दोनों का निकनेम एक तरह का है। इसी वजह से उनके बीच दुश्मनी तैयार करने में दिक्कत नहीं आएगी। दोनों दिग्गजों को WrestleMania में लड़ने के लिए बुक किया जा सकता है। 3- ऐज Wrestle Ops@WrestleOpsWWE offered Stone Cold Steve Austin another match (since the regime change occurred), per Fightful.Hypothetically speaking, say Austin agrees for a match at WrestleMania 39 goes Hollywood next year.Decide the PERFECT opponent for him on said massive stage:6201403WWE offered Stone Cold Steve Austin another match (since the regime change occurred), per Fightful.Hypothetically speaking, say Austin agrees for a match at WrestleMania 39 goes Hollywood next year.Decide the PERFECT opponent for him on said massive stage: https://t.co/Ew8da0RTx8WWE दिग्गज ऐज ने 2020 में रिटर्न के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। आपको बता दें कि ऐज अब ज्यादा समय तक रेसलिंग नहीं करेंगे और इसी कारण WWE उन्हें बड़े मैचों में बुक करना चाहेगा। ऐज और स्टीव ऑस्टिन के बीच हर कोई मैच देखना चाहेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स का करियर चोट के कारण छोटा पड़ गया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने इन-रिंग रिटर्न किया है। आपको बता दें कि स्टोन कोल्ड को ऐसे विरोधी की जरूरत होगी, जो सेफ रेसलर हो। इस समय WWE में रेटेड आर सुपरस्टार से सुरक्षित कोई रेसलर नहीं है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों को आमने-सामने देखना खास होगा। 2- सीएम पंकHeel Turns & Headlocks@Heel_Turns_PodWhat’s a dream match you wish you could’ve seen / still hope you can see?For instance: CM Punk vs. Stone Cold Steve Austin.2What’s a dream match you wish you could’ve seen / still hope you can see?For instance: CM Punk vs. Stone Cold Steve Austin. https://t.co/cSqKOmAjRK सीएम पंक के AEW के साथ विवाद चल रहे हैं और बताया जा रहा है कि कंपनी उनका कॉन्ट्रैक्ट खरीदना चाहती है। ऐसे में पंक के पास दूसरी कंपनी में जाने का अच्छा मौका है। वो WWE में एक बार फिर से रिटर्न कर सकते हैं और एक नई शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि सीएम पंक को WWE में लाने की बैकस्टेज बातचीत की जा रही है। अगर डील पक्की हो गई, तो फिर WrestleMania 39 में उनका स्टीव ऑस्टिन से मैच हो सकता है। दोनों ही दिग्गजों के बीच सालों पहले मैच के संकेत मिले थे। साथ ही पंक असल में स्टोन कोल्ड को अपना आइडल मानते हैं। ऐसे में दोनों के बीच बड़े इवेंट में मैच होना रोचक चीज़ रहेगी। 1- जॉन सीना The Super Cena Fan - VAMOS VAMOOOS, ARGENTINA 💙🤍@TheSuperCenaFanWould you have liked to see John Cena vs Stone Cold Steve Austin?1Would you have liked to see John Cena vs Stone Cold Steve Austin? https://t.co/po2TtRKyPaजॉन सीना बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक ऐसा मैच है, जो फैंस सालों से देखना चाहते हैं। हालांकि, कभी यह मुकाबला देखने को नहीं मिला है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का करियर खत्म हुआ था और इसके बाद जॉन सीना बतौर टॉप स्टार आगे आए थे। इसी कारण यह मैच नहीं हो पाया। जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का ड्रीम मैच देखना सभी को पसंद आएगा। दोनों ऐतिहासिक मैच के लिए समय निकालकर आ सकते हैं। यह एक ऐसा मेगा ड्रीम मैच होगा, जो सालों तक पूरी दुनिया में मौजूद रेसलिंग फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। WWE के पास WrestleMania 39 में इसे बुक करने का मौका रहेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।