WWE की सबसे अच्छी बात यह है कि फैंस को बू और चीयर करने की इजाजत है। लाइव इवेंट क्राउड़ और मीडिया को हर तरह की आज़ादी है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि विंस मैकमैहन सबकी बातों को सुनते हैं या नहीं। निजी जिंदगी को छोड़ दिया जाए, तो हर WWE सुपरस्टार को फैंस पसंद नहीं करते और कुछ तो ऐसे सुपरस्टार है, जिनसे फैंस हद से ज्यादा नफरत करते हैं। कुछ को रैसलिंग के लिए, तो कुछ को उनके किरदार के लिए पसंद नहीं किया जाता। इस स्लाइड में ऐसे ही सुपरस्टार्स के ऊपर चर्चा है, जिन्हें फैंस ज्यादा पसंद नहीं करते।
1- कार्मेला
कार्मेला का WWE में मौजूदा रन इतना शानदार नहीं रहा, यहाँ तक कि WWE यूनिवर्स भी उनसे ज्यादा प्रभावित नज़र नहीं आ रहे हैं। इसके पीछे का कारण हो सकता है कि फैंस उन्हें हील के रूप में नहीं देखना चाहते, या फिर उनसे यह काम नहीं हो पा रहा हैं। विमेन्स रेवोलुशन में जहां शार्लेट और साशा बैंक्स ने रैसलिंग को नया मुकाम दिया हैं, तो कार्मेला ने ऐसा कुछ भी नहीं किया कि फैंस उन्हें पसंद करें। फैंस को उनमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं हैं और वो तो भला हो जेम्स एल्सवर्थ का कि उनकी वजह से उन्हें थोड़ी मजबूती मिली।
2- डॉल्फ जिगलर
काफी समय से डॉल्फ जिगलर का करियर नीचे ही आ रहा है और इसके अलावा जिगलर को क्राउड़ का भी समर्थन नहीं मिल रहा। ऐसा कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन जिगलर अब ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं कि अगर वो चले भी गए, तो शायद ही किसी को फर्क पड़ेगा। उनके मैच में क्राउड़ को बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। वो उन कुछ चुनिन्दा सुपरस्टार्स में शामिल है, जो 100 से ज्यादा मैच टीवी पर हार चुके हैं। इस वजह से ना ही WWE फैंस और अब तो ऑफिशियल्स का भी जिगलर के ऊपर से विश्वास उठ चुका है।
3- द मिज
6 बार के इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बैड गाए की भूमिका में अच्छे से ढल चुके हैं और इसी वजह से उन्हें गुड गाए के तौर पर नहीं दिखाया जाता। हालांकि मिज ने हील के किरदार एक अलग ही मुकाम दिया है। आज के समय में हील को चीयर करना और बेबीफेस को बू करने की प्रथा सी बन गई है, लेकिन मिज ने अपने किरदार के साथ ऐसा नहीं होने दिया। इसी वजह से फैंस को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
4- जॉन सीना
जॉन सीना को लोग नफरत करते हैं। जॉन सीना के करियर ऐसा मुकाम कई बार आया है। इतने लंबे करियर में हर किसी को खुश रख पाना मुश्किल होता है और सीना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। सीना ने हमेशा यह बात कहीं है कि वो जो भी करते हैं अपने फैंस के लिए करते हैं और वो हर किसी को खुश नहीं कर सकते। 16 बार के WWE चैम्पियन ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि कौन उन्हें चीयर कर रहा है, या कौन उन्हें बू, उन्होंने लगातार बस अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया है। लोग चाहें कुछ भी कहें, लेकिन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और यह बात कोई नहीं बदल सकता