2- डॉल्फ जिगलर
काफी समय से डॉल्फ जिगलर का करियर नीचे ही आ रहा है और इसके अलावा जिगलर को क्राउड़ का भी समर्थन नहीं मिल रहा। ऐसा कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन जिगलर अब ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं कि अगर वो चले भी गए, तो शायद ही किसी को फर्क पड़ेगा। उनके मैच में क्राउड़ को बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है। वो उन कुछ चुनिन्दा सुपरस्टार्स में शामिल है, जो 100 से ज्यादा मैच टीवी पर हार चुके हैं। इस वजह से ना ही WWE फैंस और अब तो ऑफिशियल्स का भी जिगलर के ऊपर से विश्वास उठ चुका है।
Edited by Staff Editor