WWE WrestleMania 38 को समाप्त हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं और वर्तमान समय में रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के लिए बिल्ड-अप जारी है। इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान कई नए फिउड्स की शुरुआत होते हुए देखने को मिल चुकी है और इस साल WrestleMania Backlash के लिए अभी तक 6 मैच बुक किये जा चुके हैं। अभी भी इस इवेंट के लिए कई मैच बुक किया जाना बाकी है और जल्द ही इन मैचों का ऐलान किया जा सकता है।
हालांकि, Raw और SmackDown में अधिकतर सुपरस्टार्स के फिउड की शुरुआत हो चुकी है लेकिन अभी भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका फिउड शुरू किया जाना बाकी है और यह देखना रोचक होगा कि इन सुपरस्टार्स को कब फिउड में आने का मौका मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका फिउड शुरू कराने की जरूरत है।
4- WWE सुपरस्टार जाया ली
WWE सुपरस्टार जाया ली को डेब्यू किये हुए कई महीने बीत चुके हैं और डेब्यू के बाद उन्होंने नटालिया के साथ फिउड शुरू किया था। हालांकि, सिंगल्स मैच में नटालिया को हराने के बाद जाया का उनके साथ फिउड समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद जाया ली लंबे वक्त तक टेलीविजन पर नजर नहीं आई थीं।
बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में जाया ली ने नजर आते हुए बैकस्टेज प्रोमो के जरिए हील टर्न लेने के संकेत दिए थे। चूंकि, जाया के कैरेक्टर में बदलाव आ चुका है इसलिए ब्लू ब्रांड में उनके फिउड की शुरुआत कर देनी चाहिए। अगर जल्द ही जाया ली का किसी सुपरस्टार के खिलाफ फिउड शुरू नहीं होता है तो जाया के एक बार फिर टेलीविजन से गायब होने का खतरा होगा।
3- WWE सुपरस्टार गंथर
WWE सुपरस्टार गंथर का SmackDown के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू हो चुका है और डेब्यू के बाद वो दो मैच भी लड़ चुके हैं। हालांकि, रैंडम मैच लड़ने से ना गंथर और ना ही शो को उतना फायदा होगा। यही कारण है कि जल्द से जल्द ब्लू ब्रांड में गंथर के फिउड की शुरुआत कर देनी चाहिए।
देखा जाए तो गंथर में WWE का अगला बड़ा डोमिनेंट सुपरस्टार बनने की क्षमता है। हालांकि, केवल रैंडम मैचों में बुक करके कंपनी उन्हें अगले बड़े डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में पेश नहीं कर पाएगी। यह चीज़ तभी संभव है अगर उनके ब्लू ब्रांड में फिउड की शुरुआत की जाती है।
2- WWE सुपरस्टार वीर महान
WWE सुपरस्टार वीर महान का मेन रोस्टर में नए कैरेक्टर में डेब्यू हो चुका है और डेब्यू के बाद से ही वो तीन मैच लड़ चुके हैं। ये तीनों मैच एकतरफा रहे थे और इन मैचों में वीर महान ने आसान जीत दर्ज की थी। बता दें, वापसी के बाद वीर महान के रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए थे। हालांकि, वीर महान द्वारा किये हमले के बाद से ही रे मिस्टीरियो टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं।
डॉमिनिक भी वीर महान के खिलाफ मिली हार के बाद टेलीविजन से गायब हो गए हैं। यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि वीर महान का द मिस्टीरियोज के साथ फिउड शुरू होगा या नहीं। देखा जाए तो वीर का स्कवॉश मैच लड़ना फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है इसलिए उनका फिउड शुरू करने की जरूरत है। अगर वीर महान का किसी सुपरस्टार के साथ फिउड शुरू होता है तो वीर के पास इस फिउड के जरिए फैंस को उनके कैरेक्टर से परिचित कराते हुए लोकप्रिय होने का मौका होगा।
1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अभी तक फिउड शुरू नहीं हो पाया है। कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस का फिउड शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ होने के संकेत मिले थे लेकिन यह फिउड शुरू नहीं हो पाया। वहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस का फिउड ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ शुरू होने के संकेत दिए गए थे।
हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड कब शुरू होगा। देखा जाए तो WWE की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप वर्तमान समय में रोमन रेंस के पास है इसलिए रोमन को लंबे समय तक फिउड से दूर रखना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए जल्द-से-जल्द रोमन रेंस के फिउड की शुरुआत की जानी चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।