सीएम पंक - WWE Breaking Point 2009
Ad

साल 2009 के सितंबर महीने के समय सीएम पंक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे। पंक लगातार अपने टाइटल को बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे, इस दौरान WWE Breaking Point पीपीवी में उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना था।
शर्त के अनुसार इस मैच को केवल सबमिशन से ही जीता जा सकता था। एक समय पर हैल्स गेट लगाकर अंडरटेकर जीत भी गए थे, लेकिन तभी जनरल मैनेजर टेडी बाहर आए और उन्होंने कहा कि विकी गुरेरो हैल्स गेट मूव पर बैन लगा चुकी हैं। इसलिए दोबारा मैच को शुरू किया गया और अंत में पंक ने एनाकोंडा वाइस मूव लगाकर जीत अपने नाम की थी।
Edited by Aakanksha