रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बतौर WWE यूनिवर्सल चैंपियन जबरदस्त काम किया है। उन्होंने पेबैक (Payback 2020) में इस टाइटल पर कब्जा किया था और इसके बाद कोई भी सुपरस्टार उन्हें हराने में सक्षम नहीं रहा है। रेंस ने कई सारे टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया है। रोमन रेंस का टाइटल रन फैंस को जरूर पसंद आया है। हालांकि, इसका भविष्य में अंत जरूर देखने को मिलेगा।Roman Reigns Has Not Been Pinned This Decade. pic.twitter.com/yhzg0Gu0Zx— TheElitist (@TheElitistonYT2) August 6, 2021कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो रोमन रेंस को हराने का दम रखते हैं। साथ ही वो ट्राइबल चीफ के इस धमाकेदार यूनिवर्सल टाइटल रन को रोकने के लिए शानदार विकल्प रह सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के शानदार विकल्प माने जा सकते हैं।4- WWE दिग्गज जॉन सीना.@JohnCena is going straight for the king at #SummerSlam! @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown pic.twitter.com/F8Wg1mmIur— WWE (@WWE) August 8, 2021जॉन सीना को WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है और कई दिग्गजों को पराजित किया है। हालांकि, उन्हें कभी भी रोमन रेंस पर क्लीन जीत नहीं मिली है। रेंस और सीना के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुका है। वो No Mercy 2017 में आमने-सामने आए थे और इस दौरान रेंस का पलड़ा भारी रहा था। अब वो SummerSlam 2021 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच लड़ेंगे।जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच यह मैच जबरदस्त साबित होने वाला है। जॉन सीना को भले ही अब तक रोमन पर जीत नहीं मिली हो लेकिन वो इस सुपरस्टार को हराने का पूरा दम रखते हैं। रोमन रेंस को चैंपियन बने हुए काफी समय हो गया है और ऐसे में WWE उनसे टाइटल छीन सकता है। जॉन सीना ने लंबे समय बाद वापसी की है और अगर WWE उन्हें 17 बार का वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहता है तो SummerSlam 2021 में टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है। ट्राइबल चीफ के टाइटल रन को रोकने के लिए सीना अच्छा विकल्प रहेंगे।