WWE Royal Rumble 2022 से पहले रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। Raw के इस एपिसोड के दौरान मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए 7 नए सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान किया गया था। बता दें, अब तक मेंस रंबल मैच के लिए कुल 22 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि Royal Rumble से पहले SmackDown के आखिरी एपिसोड में कुछ और नामों का ऐलान किया जाता है या नहीं।
देखा जाए तो बाकी 8 सुपरस्टार्स के नामों का Royal Rumble मैच से पहले ऐलान नहीं करना चाहिए और इन 8 सुपरस्टार्स की मैच के दौरान सरप्राइज वापसी करानी चाहिए। अगर मेंस रंबल मैच की बात की जाए तो इस मैच में कई ऐसे सुपरस्टार्स शामिल हैं जो कि काफी ताकतवर हैं और उन्हें मैच से एलिमिनेट कर पाना आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल होगा।
4- WWE सुपरस्टार ओटिस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर पाना आसान नहीं होगा
WWE सुपरस्टार ओटिस की हाईट भले ही 6 फीट से थोड़ी कम हो लेकिन वो वर्तमान समय में कंपनी के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। इस हफ्ते Raw में ओटिस और उनके पार्टनर चैड गेबल के Royal Rumble मैच में शामिल करने का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, ओटिस ना केवल काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं बल्कि उनका वजन भी 150 किलो से ज्यादा है।
यही कारण है कि रंबल मैच के दौरान दूसरे सुपरस्टार्स के लिए ओटिस को एलिमिनेट करना काफी मुश्किल होने वाला है। बता दें, ओटिस ने ही हाल ही में अपनी टीम अल्फा अकादमी को Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी। ओटिस ने दो हफ्ते पहले रेड ब्रांड में हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
3- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट
WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट वर्तमान समय में कंपनी में मौजूद सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक हैं और अभी तक दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उनपर दबदबा बना पाना आसान नहीं रहा है। यही कारण है कि उनके Royal Rumble मैच में उतरने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल होगा।
यही नहीं, डेमियन प्रीस्ट का एक दूसरा खतरनाक रूप भी मौजूद है और गुस्सा दिलाए जाने के बाद वो इस रूप में आ जाते हैं। यही कारण है कि अगर प्रीस्ट Royal Rumble मैच में अपने खतरनाक रूप में आते हैं तो दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें एलिमिनेट कर पाना और भी मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, इस हफ्ते प्रीस्ट को उनके खतरनाक रूप में आने की वजह से सस्पेंड करने की वार्निंग भी दी गई थी।
2- WWE NXT सुपरस्टार गंथर
WWE सुपरस्टार गंथर को कुछ समय पहले तक वॉल्टर के नाम से जाना जाता था। वर्तमान समय में गंथर NXT का हिस्सा हैं लेकिन उनके Royal Rumble मैच में एंट्री करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, गंथर 870 दिनों तक NXT UK चैंपियन बने रहने में कामयाब रहे थे और यह चीज़ दर्शाती है कि वो कितने डोमिनेट सुपरस्टार हैं।
यही कारण है कि अगर वो इस साल Royal Rumble मैच में उतरते हैं तो वो अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरे सुपरस्टार्स पर दबदबा बना सकते हैं। इस वजह से मैच में दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें एलिमिनेट करने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं।
1- WWE सुपरस्टार ओमोस
WWE सुपरस्टार ओमोस को इस हफ्ते Raw में ही Royal Rumble मैच में शामिल करने का ऐलान किया गया था। देखा जाए तो ओमोस ने डेब्यू के बाद से ही रोस्टर पर अपना दबदबा स्थापित किया था और कुछ समय पहले एजे स्टाइल्स से अलग होने के बाद भी उनके डोमिनेंस भी कोई कमी नहीं आई है।
यही कारण है कि ओमोस इस साल Royal Rumble मैच में उतरने के बाद रिंग में बवाल मचा सकते हैं। देखा जाए तो किसी अकेले रेसलर के लिए ओमोस जैसे भीमकाय सुपरस्टार को एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल है। यही कारण है कि मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स मिलकर ओमोस को एलिमिनेट करने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि उन्हें ओमोस को एलिमिनेट करने में कामयाब मिल पाती है या नहीं।