WWE में वर्तमान समय में रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) को लेकर बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है। WrestleMania 38 में इस साल कई बड़े मैच होने जा रहे हैं और कई सुपरस्टार्स को इन बड़े मैचों में कम्पीट करके खुद को साबित करने का मौका मिलने वाला है। हालांकि, कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो कि इस साल WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगे। इनमें से कुछ सुपरस्टार्स चोटिल होने की वजह से इस सबसे बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके लिए कंपनी के पास कोई प्लान नहीं होने की वजह से उन्हें WrestleMania 38 में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें, रोस्टर में इस वक्त कुछ ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जो कि फैंस के मन पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कंपनी उनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका कंपनी अभी तक ठीक तरह इस्तेमाल नहीं कर पाई है।4- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार कमांडर अजीज ने WrestleMania 37 में अपना ऑफिशियल डेब्यू करते हुए अपोलो क्रूज को आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। इसके बाद से ही कमांडर अजीज WWE में अपोलो क्रूज के सहायक के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए हैं। देखा जाए तो कमांडर अजीज के डेब्यू के जल्द ही एक साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक उनका ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।डेब्यू के बाद से ही कमांडर अजीज को काफी कम मैचों में कम्पीट करने का मौका मिल पाया है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में कमांडर अजीज का ओमोस के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला था और उम्मीद है कि यह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होने का संकेत हो।3- WWE सुपरस्टार टी-बार View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार टी-बार ने द रेट्रीब्यूशन मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। देखा जाए तो रेट्रीब्यूशन फैक्शन को टूटे हुए काफी समय बीत चुका है और पिछले कुछ महीनों से टी-बार सिंगल्स स्टार के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन इस दौरान उनका ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया।बता दें, टी-बार को पिछले कुछ महीनों में सिंगल्स स्टार के रूप में लड़े गए अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और पिछले कुछ समय में वो ज्यादातर WWE के Main Event शो पर लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी के पास टी-बार को लेकर कोई प्लान मौजूद नहीं है।2- WWE सुपरस्टार जाया ली View this post on Instagram Instagram Postजाया ली को WWE मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए कई महीने बीत चुके हैं और बता दें, डेब्यू के बाद से ही जाया को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। हालांकि, जाया ली को अभी तक मेन रोस्टर में केवल एक मैच लड़ने का मौका मिल पाया है। जाया का यह मैच कुछ समय पहले SmackDown में देखने को मिला था और इस मैच में जाया ने नटालिया को हराया था।बता दें, SmackDown में डेब्यू के बाद से ही जाया ली को लगातार टेलीविजन पर फीचर नहीं किया गया है और कई बार तो वह हफ्तों तक टेलीविजन पर नजर नहीं आई थीं। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल कंपनी के पास जाया ली को लेकर कोई प्लान नहीं है और यह देखना रोचक होगा कि कंपनी में जाया ली का भविष्य कैसा होने वाला है।1- WWE सुपरस्टार ओमोस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ओमोस इस साल एजे स्टाइल्स से अलग हो गए थे और वर्तमान समय में वो Raw में सिंगल्स स्टार के रूप में काम कर रहे हैं। देखा जाए तो ओमोस को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है और अभी तक उन्हें कोई भी पिन नहीं कर पाया है।हालांकि, ओमोस को Raw में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया जा रहा है लेकिन अभी तक वो फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ओमोस का अभी तक उनके टक्कर के सुपरस्टार्स के खिलाफ सामना नहीं कराया गया है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने अपनी भूल सुधार ली है और यही कारण है कि उनका पिछले हफ्ते Raw में कमांडर अजीज के साथ फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए थे।