WWE या दुनिया के किसी भी प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में होने वाले मैच, सैगमेंट्स या प्रोमोज़, सभी स्क्रिपटेड होते हैं और उनकी स्क्रिप्ट को उस तरीके से तैयार किया जाता है जो फैंस के लिए ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बन सके। प्रो रेसलिंग में चीजें स्क्रिपटेड होती हैं, इसका मतलब ये नहीं कि रेसलर्स को मेहनत नहीं करनी पड़ती।मैचों के परिणाम पहले से तय होते हैं, लेकिन रिंग में उतरने के बाद रेसलर्स को हर समय चोट लगने की संभावना बनी रहती है। कुछ इतनी गंभीर चोट का शिकार बन जाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक इन रिंग कम्पटीशन से दूर रहना पड़ता है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका चोट के कारण पूरा करियर ही खत्म हो गया था।स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Asutin) को भी चोट के कारण अपने करियर के प्राइम में रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो रिटायर ना हुए होते तो काफी ज्यादा सफलता हासिल कर सकते थे।पूर्व WWE सुपरस्टार टायसन किडJay Nanda@Hawkeyedude93#raw kicking off with Samoa Joe vs. Tyson Kidd. http://t.co/pYSd8Os5vl5:03 AM · Jun 2, 20152#raw kicking off with Samoa Joe vs. Tyson Kidd. http://t.co/pYSd8Os5vlटायसन किड साल 2006 में WWE को जॉइन करने से पहले कई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में काम कर चुके थे। दिलचस्प कैरेक्टर और शानदार स्किल्स की वजह से किड को उस समय WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉर्मर्स में जगह दी जाती थी।आपको याद दिला दें कि Elimination Chamber 2015 पीपीवी में उन्होंने सिजेरो और डैरेन यंग के साथ टीम बनाकर उस समय की चैंपियन टीम द न्यू डे को चैलेंज किया था, लेकिन टाइटल्स अपने नाम करने में नाकाम रहे। उससे अगले Raw एपिसोड में किड का जीवन क्षण भर में बदलने वाला था।IWNerd.com - WWE Predictions!@InnerN3rdTyson Kidd injured during dark match vs Samoa Joe???? bit.ly/1G5yUO0 http://t.co/U64B05FFR26:56 AM · Jun 3, 201574Tyson Kidd injured during dark match vs Samoa Joe???? bit.ly/1G5yUO0 http://t.co/U64B05FFR2Elimination Chamber पीपीवी से अगले Raw एपिसोड के बाद एक डार्क मैच में उनका सामना समोआ जो से हुआ था। इस मैच में समोआ जो मसल बस्टर मूव लगा रहे थे, दुर्भाग्यवश खराब लैंडिंग के कारण किड को रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई, जिसके कारण उनका करियर खत्म हो गया।