WWE: WWE के शोज़ दुनिया के 180 से भी ज्यादा देशों में प्रसारित होते हैं, जो इस बात का सबूत है कि इस प्रमोशन के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। भारत में भी लाखों प्रो रेसलिंग फैंस मौजूद हैं, जो अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के एक भी मैच और सैगमेंट्स को मिस नहीं करते।कई प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, तो सोचिए अगर WWE सुपरस्टार्स बॉलीवुड फिल्मों में काम करने आएं तो वो कितना धमाल मचा सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करते देख बहुत खुश होंगे भारतीय फैंस।#)WWE सुपरस्टार Roman ReignsRoman Reigns@WWERomanReignsLevels above. 🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn176632417Levels above. ☝🏽🩸 #Bloodline #SurvivorSeries @WWEUsos @HeymanHustle @WWESoloSikoa @SamiZayn https://t.co/JQQrQou9tlरोमन रेंस ने अपने 11 साल के WWE करियर में बेबीफेस और हील कैरेक्टर में काम किया है। खास बात ये है कि फैंस ने उनके दोनों किरदारों में काम को पसंद किया है, वो इसी वजह से दुनिया के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बन पाए हैं। भारत में उनके लाखों फैंस हैं, जो उन्हें देखना बहुत पसंद करते हैं।रोमन कई बार भारत में आकर भी फाइट कर चुके हैं और आपको याद दिला दें कि उनकी 'हॉब्स & शॉ' नामक फिल्म को भारत में भी काफी पसंद किया गया था। उनके भारत में फैनबेस को देखते हुए उनकी बॉलीवुड की फिल्म यहां कई सौ करोड़ों का बिजनेस कर सकती है।#) भारतीय WWE स्टार Veer MahaanVeer Mahaan@VeerMahaanThis is the roar that means ...."It's safer if you move out of my way"8274580This is the roar that means ...."It's safer if you move out of my way" https://t.co/Xt0LCdH0zNवीर महान इस समय WWE में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी मेन रोस्टर पर विनिंग स्ट्रीक शानदार रही, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग में बहुत तगड़ा उछाल देखने को मिला था और आज भारत में हर छोटे से बड़े रेसलिंग फैन की जुबान पर वीर महान का नाम होता है।वीर को ऑन-स्क्रीन एक महादेव के भक्त के रूप में दिखाया जाता रहा है, जो माथे पर शिव तिलक लगाकर एंट्री लेते रहे हैं। चूंकि WWE में उनके इस किरदार को पहले ही फेम मिल चुका है, इसलिए बॉलीवुड की किसी फिल्म में उनका यही किरदार फैंस का दिल जीत सकता है।#)WWE मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैनSwaraj Mishra@_S_mishrabraun strowman with salman khan {Dus ka dum} #indiawelcomesbraun #braunstrowman #WWE #RAW #SummerSlam #Bollywood #Salmankhan #Monsterinthebank #GetTheseHands #DumdaarWeekend62braun strowman with salman khan {Dus ka dum} 🇮🇳 #indiawelcomesbraun #braunstrowman #WWE #RAW #SummerSlam #Bollywood #Salmankhan #Monsterinthebank #GetTheseHands #DumdaarWeekend https://t.co/qsUc30SJhcब्रॉन स्ट्रोमैन भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका भारतीय फैनबेस बहुत अच्छा है और एक बार इंडिया टूर पर वो एक रिएलिटी शो में आकर सलमान खान से भी मिले थे। सलमान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो भी द मॉन्स्टर अमंग मैन की तरह बहुत तगड़ी मसल्स के मालिक हैं।स्ट्रोमैन और सलमान का एक ही फिल्म में साथ काम करना फैंस को बहुत पसंद आएगा। हालांकि स्ट्रोमैन WWE में अधिकांश समय बेबीफेस बने रहे हैं, लेकिन गंजे सिर और लंबी दाढ़ी वाला लुक उन्हें बॉलीवुड की फिल्म में बेहतरीन विलेन के रूप में प्रस्तुत कर रहा होगा। स्ट्रोमैन हाल ही में भारत आए थे और इस बीच उनकी लोकप्रियता देखने लायक थी, जो दिखाता है कि उनकी फिल्मों को पसंद किया जा सकता है। #) WWE दिग्गज जॉन सीनाIife Cena Randy 🎅🎄🎁@t8117763@JohnCena John Cena India Fan Never Give up@JohnCena 💖💖💖 John Cena India Fan 🙏 Never Give up https://t.co/8aWOS3kgLNजॉन सीना आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में गिने जाते हैं और दुनिया के लगभग हर देश में उनके फैंस मौजूद हैं। वो ना केवल WWE के सबसे आइकॉनिक बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक रहे बल्कि रियल लाइफ में भी किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं क्योंकि Make a Wish Foundation के साथ मिलकर वो काफी संख्या में बच्चों की इच्छाओं को पूरा कर चुके हैं।भारतीय फैंस उनकी हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग को बहुत पसंद करते आए हैं। दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार्स में से एक बॉलीवुड में काम करेंगे तो उनकी बॉलीवुड फिल्म भी यहां बहुत अच्छी कमाई कर सकती है। सीना भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले WWE सुपरस्टार्स में से एक हैं।