WWE: WWE आज दुनिया के लगभग हर होने तक अपनी पहुंच बना चुकी है और इसी वजह से इसे दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन होने का दर्जा मिल पाया है। भारत में भी इस कंपनी का बहुत बड़ा फैनबेस है और यहां के लोग अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के मैच और सैगमेंट्स को किसी हालत में मिस नहीं करते।रोमन रेंस, द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं और दुनिया भर में उनके फैंस मौजूद हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें भारतीय फैंस कभी हारते नहीं देखना चाहेंगे।#)भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महानVeer Mahaan@VeerMahaanThis is the roar that means ...."It's safer if you move out of my way"8284581This is the roar that means ...."It's safer if you move out of my way" https://t.co/Xt0LCdH0zNवीर महान साल 2018 से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने NXT और मेन रोस्टर में भी काम किया है। एक समय पर उन्होंने NXT में सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा के साथ टैग टीम बनाई, जिसे द इंडस शेर नाम दिया गया। उन्हें उस टीम के रूप में काफी पहचान मिली, लेकिन उनकी लोकप्रियता में इजाफा तब हुआ जब उन्हें मेन रोस्टर पर सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ था।उन्हें मेन रोस्टर पर लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा था और सबसे खास बात ये थी कि भारत में उन्हें लोग काफी पसंद करने लगे थे। एक समय पर जो रुतबा द ग्रेट खली को प्राप्त था, वहीं वीर को भी मिल रहा था। WrestleMania 38 के बाद खुलासा किया गया था कि वीर महान की वजह से कंपनी की भारतीय व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिला था, जो दर्शाता है कि भारत में लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं।#)जॉन सीनाJohn Cena@JohnCenaWe should always strive to find the best in ourselves, the truth in our conversations, and the light in others. Wishing everyone who celebrate a happy, healthy, and safe Diwali!189773080We should always strive to find the best in ourselves, the truth in our conversations, and the light in others. Wishing everyone who celebrate a happy, healthy, and safe Diwali!जॉन सीना पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से WWE से जुड़े रहे हैं। हालांकि अब अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के कारण वो एक फुल-टाइम प्रो रेसलर नहीं हैं, लेकिन समय-समय पर स्पेशल अपीयरेंस देते रहते हैं। जॉन ने मैचों में अपनी हार ना मानसिकता के कारण फैंस के दिलों में जगह बनाई थी।वहीं उनका किरदार हमेशा किसी हीरो जैसा रहा है, जो अपनी टी-शर्ट्स के जरिए समाज में अच्छा संदेश देने की कोशिश करते आए हैं। वो अक्सर भारतीय फैंस को भारत के त्योहारों पर बधाई देते रहते हैं, इसलिए यहां उनका फैनबेस आज भी बढ़ ही रहा है।#)ब्रॉक लैसनरMauli Mandale IWF🇮🇳@MandaleMauliIf this match had happened in #SurvivorSeries 2017 We Indian wrestling fans would be proud. Because everyone dreams of sharing the ring with Brock Lesnar.3If this match had happened in #SurvivorSeries 2017 We Indian wrestling fans would be proud. Because everyone dreams of sharing the ring with Brock Lesnar. https://t.co/syj4lud6JmWWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्होंने हील किरदार में अपनी लिगेसी कायम की वहीं कुछ ऐसे भी रहे हैं जो बेबीफेस के तौर पर आगे बढ़े और उन्हें अपने कैरेक्टर के मुताबिक ही फैंस से रिस्पॉन्स मिलता आया है, मगर ब्रॉक लैसनर सबसे अलग रहे हैं।हालांकि उन्होंने अपना अधिकांश करियर हील के तौर पर गुजारा है, लेकिन उन्हें हमेशा रिस्पॉन्स ऐसा मिला है जैसे वो कंपनी के फेस सुपरस्टार हों। वो अमेरिका, कनाडा या किसी अन्य विशेष देश के नहीं बल्कि एक यूनिवर्सल स्टार हैं और दुनिया भर के फैंस से उन्हें प्यार मिलता रहा है। भारत में छोटे और बड़े, सभी फैंस लैसनर के परफॉर्मेंस को कभी मिस नहीं करते।#)रोमन रेंसMiss undisputed sunshine@sunbabe08Bless the Indian fans, they adore Roman reigns 5116Bless the Indian fans, they adore Roman reigns 😂 https://t.co/AhpcmlHZTjरोमन रेंस पिछले 10 सालों से WWE में काम कर रहे हैं और अब उन्हें कंपनी का फेस सुपरस्टार बने भी काफी समय बीत चुका है। रेंस एक समय पर बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे, जिसने उन्हें काफी फेम दिलाया, लेकिन उन्हें एक ग्लोबल सुपरस्टार हील कैरेक्टर ने बनाया।वो आज चाहे विलेन के तौर पर काम कर रहे हों, लेकिन भारत के फैंस आज भी उन्हें अपना चहेता रेसलर मानते हैं और उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज भी करते हैं। ऐसी भी कई घटनाएं देखी गई हैं, जो बताती हैं कि भारतीय फैंस रोमन रेंस के लिए कुछ भी कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।