Ad
जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के बीच पिछले साल कई मैच हुए। दोनों के बीच शानदार मैच हुए। लेकिन एक रात मंडे नाइट रॉ के दौरान मेन इवेंट में सैथ रॉलिसं ने जॉन सीना को फ्लाइंग नी मारा, जिसकी वजह से जॉन सीना की नाक लगी। जॉन सीन की नाक टूट गई और तस्वीरें इंटरनेट पर फैल गई। प्रोफेशनल होने के नाते जॉन सीना ने मैच जारी रखा और STF के जरिए मैच जीता। सैथ रॉलिंस ने जॉन सीना को लगी चोट को लेकर क्रिस जैरिको के शो में बात की। सैथ रॉलिंस में मुताबिक जॉन सीना मैच के दौरान अपना सब कुछ झोंक देते हैं, चाहे सामने कुछ भी हो। जब सैथ रॉलिंस ने सीना को घुटना मारा था तो उन्हें उनकी कान पर चोट लगने की आवाज सुनाई दी थी। जॉन सीना ने वापसी करते हुए अच्छा मैच लड़ा।
Edited by Staff Editor