WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में सालों तक काम करते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है और ढेरों टाइटल्स पर कब्जा किया है। जॉन सीना ने काफी सालों तक फुल-टाइम WWE में काम किया लेकिन अभी वो अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं और वो कम मौकों पर WWE में नजर आते हैं।उनका अंतिम मैच SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ आया था और इसमें उनकी हार हुई। इसके बाद से सीना WWE में नजर नहीं आए हैं और अब वो एक और ब्रेक पर चले गए हैं। WrestleMania को WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जा सकता है। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और इस साल जॉन सीना भी इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवो WrestleMania 37 में नजर नहीं आए थे और कई लोग इससे निराश थे। हालांकि, वो WrestleMania 38 में दिखाई दे सकते हैं और किसी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो WrestleMania 38 में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना के बीच कभी भी एक सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है। दोनों दिग्गज मिलकर सिंगल्स मैच में आमने-सामने आ सकते हैं और अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच WrestleMania में मैच की खबरें सामने आ रही थी लेकिन अब देखकर लग रहा है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच होगा।इसी वजह से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania के लिए एक तगड़े विरोधी की जरूरत होगी। SmackDown में मैकइंटायर के लिए इस समय कोई भी तगड़ा विरोधी नहीं है। इसी वजह से जॉन सीना की कुछ समय बाद वापसी हो सकती है। इसके बाद मैकइंटायर और सीना की दुश्मनी देखने को मिल सकती है। दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में मैच देखना रोचक रहेगा।