3- ऐज
Ad
Ad
ऐज और द मिज़ के बीच इस समय दुश्मनी देखने को मिल रही है लेकिन इसका अंत Royal Rumble में हो जाएगा। इसके बाद ऐज को WrestleMania के लिए एक बेहतर विरोधी की जरूरत होगी और जॉन सीना विरोधी के रूप में अच्छा विकल्प माने जाएंगे। ऐज और जॉन सीना काफी बड़े दुश्मन रहे हैं।
उनके बीच पहले भी कई रोचक मैच देखने को मिले हैं और इसी वजह से उन्हें एक बार फिर आमने-सामने देखना खास रहेगा। हर एक फैन को दोनों के बीच मैच काफी ज्यादा पसंद आएगा। पुराने प्रशंसकों की यादें ताजा हो जाएगी। दोनों दिग्गज मिलकर WrestleMania 38 को यादगार बना सकते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure