2- ऑस्टिन थ्योरी
Ad
Ad
ऑस्टिन थ्योरी को इस समय सिंगल्स स्टार के रूप में तगड़ा पुश मिल रहा है। थ्योरी लगातार विंस मैकमैहन के साथ सैगमेंट्स में दिखाई दे रहे हैं और उनका प्रदर्शन रोचक रहा है। ऑस्टिन को साफ तौर पर मैकमैहन अपना अगला टॉप स्टार बनाना चाहते हैं और इसी वजह से उन्हें WrestleMania जैसे इवेंट में किसी दिग्गज का सामना करना होगा।
इसी वजह से ऑस्टिन थ्योरी का जॉन सीना के खिलाफ मैच हो सकता है। ऑस्टिन को सीना जैसे दिग्गज के खिलाफ बड़े इवेंट में लड़ने से काफी ज्यादा फयदा होगा। ऑस्टिन सिर्फ एक बड़े मैच से टॉप स्टार बन सकते हैं। जॉन सीना नए सुपरस्टार्स को आगे लाने कोशिश कर सकते हैं और इसी वजह उन्हें ऑस्टिन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका दिया जा सकता है।
Edited by Ujjaval Palanpure