1- गोल्डबर्ग
Ad
Ad
गोल्डबर्ग और जॉन सीना के बीच हर एक फैन ड्रीम मैच देखना चाहता है। गोल्डबर्ग के WWE कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ एक मैच बचा है और इसी वजह से WWE उनका उपयोग WrestleMania में कर सकता है। गोल्डबर्ग इस बड़े इवेंट में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़कर फैंस को इवेंट की ओर आकर्षित कर सकते हैं।
गोल्डबर्ग ने पिछले कुछ समय में कई दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ा है लेकिन उनका कभी भी जॉन सीना से मैच नहीं हुआ है। इसी वजह से WrestleMania में जॉन सीना और गोल्डबर्ग का ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। दोनों दिग्गज बिना किसी चैंपियनशिप के फैंस को अपने मैच द्वारा प्रभावित कर सकते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure