John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे महान और सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। अपने लंबे और शानदार करियर में उन्होंने द अंडरटेकर (The Undertaker), द रॉक (The Rock) और ट्रिपल एच (Triple H) समेत कई दिग्गजों का सामना किया है।
मगर कुछ ऐसे भी नाम हैं, जिनका जॉन के साथ कभी सिंगल्स मैच नहीं हुआ है। इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम शामिल हैं, जो आपको चौंका सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने कभी जॉन सीना से सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है।
#)WWE दिग्गज गोल्डबर्ग
एक समय पर गोल्डबर्ग WCW के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, लेकिन WWE में उनकी एंट्री साल 2003 में हुई। उस समय जॉन सीना कंपनी के उभरते हुए स्टार्स में से एक हुआ करते थे, लेकिन जब तक द चैम्प ने एक टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त किया, तब तक गोल्डबर्ग इस प्रमोशन का साथ छोड़ चुके थे।
उनकी 2016 में WWE में वापसी हुई, लेकिन इस समय तक 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन एक पार्ट-टाइम रेसलर की भूमिका निभाने लगे थे। Royal Rumble 2004, एकमात्र ऐसा मैच रहा जब जॉन और गोल्डबर्ग ने किसी प्रो रेसलिंग रिंग को शेयर किया था, मगर आज तक उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत नहीं हो पाई है।
#)कोफी किंग्सटन
एक तरफ जॉन सीना के WWE डेब्यू को कुछ महीनों पहले ही 20 साल पूरे हुए हैं, वहीं कोफी किंग्सटन भी पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से इस प्रमोशन में काम कर रहे हैं। कोफी और जॉन आज तक कई मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत कभी नहीं हुई।
जॉन और कोफी, अपने दौर में कंपनी के सबसे फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में शामिल रहे। इसलिए उनका मैच बहुत जबरदस्त रह सकता था, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब उनका सिंगल्स मैच होना काफी मुश्किल नजर आता है।
#)रॉबर्ट रूड
रॉबर्ट रूड चाहे WWE में एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर कुछ खास सफलता प्राप्त ना कर सके हों, लेकिन उन्हें इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक माना जाता है। Impact Wrestling में उनके काम की दुनिया भर में तारीफ की जाती है, जहां वो वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
रूड साल 2016 से WWE में काम कर रहे हैं और जॉन सीना के आइकॉनिक बेबीफेस कैरेक्टर को देखते हुए वो एक बड़े हील की भूमिका अदा कर सकते थे। उन्होंने Survivor Series 2017 में पहली बार रिंग शेयर की थी, जहां वो टीम SmackDown का हिस्सा रहे थे, मगर उनकी सिंगल्स भिड़ंत आज भी फैंस के लिए एक ड्रीम मैच से कम नहीं है।
#)ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर WWE में इस जनरेशन के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और अपने करियर में ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और कर्ट एंगल जैसे दिग्गजों को मात दे चुके हैं। हालांकि 2017 में कंपनी में वापसी के बाद स्कॉटिश वॉरियर अधिकांश समय एक बेबीफेस की भूमिका निभाते आए हैं, लेकिन WWE के साथ पहले रन में वो हील हुआ करते थे।
उस समय जॉन सीना भी एक फुल-टाइम रेसलर हुआ करते थे, लेकिन मैकइंटायर के साथ उनका मैच कभी बुक हो ही नहीं पाया। वो कई टैग टीम और मल्टी-मैन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं और यहां तक कि Bragging Rights 2010 में मैकइंटायर ने डेविड ओटुंगा के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और जॉन सीना की टीम को मात देते हुए टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए थे, मगर उनका सिंगल्स मैच आज तक नहीं हो पाया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।