इस हफ्ते रॉ (Raw) के जरिए कीथ ली (Keith Lee) की WWE में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद ली, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे। इस मैच के दौरान कीथ ली ने जरूर लैश्ले को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन आखिर में लैश्ले स्पीयर के जरिए कीथ ली को हराने में कामयाब रहे थे। इस मैच के बाद गोल्डबर्ग (Goldberg) ने वापसी करके बॉबी लैश्ले को मैच के लिए चैलेंज कर दिया था।DE-NIED!#WWERaw pic.twitter.com/HVk1fsluYI— WWE (@WWE) July 20, 2021यही कारण है कि कीथ ली इस वक्त Raw में बॉबी लैश्ले के साथ फ्यूड नहीं कर सकते और इसके अलावा भी अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स किसी-न-किसी फ्यूड में व्यस्त हैं। यही कारण है कि कीथ ली के अगले प्रतिद्वंदी के बारे में अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ कीथ ली आने वाले समय में फ्यूड करते हुए नजर आ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार इलायसDon't think that's QUITE what @YoYo_Ma would have in mind there!#WWERaw pic.twitter.com/ijAGsyHfAe— WWE (@WWE) July 20, 2021इलायस लंबे समय से Raw में जैक्सन राइकर के खिलाफ फ्यूड मे हैं और इस फ्यूड के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच देखने को मिल चुके हैं। इस फ्यूड के दौरान जैक्सन राइकर ने इलायस पर दबदबा बना रखा है। संभव है कि जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड समाप्त हो सकता है। इसके बाद इलायस, कीथ ली के खिलाफ फ्यूड में आ सकते हैं।अगर Raw में कीथ ली का इलायस के साथ फ्यूड शुरू होता है तो इस फ्यूड के दौरान कीथ ली, इलायस पर दबदबा बनाकर अपना खोया हुआ मोमेंटम हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इलायस को भी कीथ ली जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ फ्यूड करने से काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, अगर यह फ्यूड होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इलायस अपने से ज्यादा ताकतवर कीथ ली को कितनी टक्कर दे पाते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!