SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। दरअसल, इस शो के लिए WWE ने कई बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया है। शो में जॉन सीना (John Cena) का रिटर्न होगा। साथ ही एक जबरदस्त चैंपियनशिप मैच बुक किया जाएगाी दो ताकतवर सुपरस्टार्स सिंगल्स मैच में आमने-सामने आएंगे। यह WWE के लिए साल 2022 का आखिरी एपिसोड है और इसी वजह से वो इसे खास बनाना चाहेंगे। हालांकि, यह एपिसोड कुछ रेसलर्स के लिए निराशाजनक रह सकता है और उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जो SmackDown के अगले एपिसोड में अपने मैच हार सकते हैं। 4- WWE दिग्गज राकेल रॉड्रिगेज़ Cenation - WWE Guy@CenationMarian1Let's Go!!! It's Official Ronda Rousey vs Raquel Rodriguez #SmackDown 306Let's Go!!! It's Official Ronda Rousey vs Raquel Rodriguez #SmackDown 👀🔥 https://t.co/4P3TP9wp1Wराकेल रॉड्रिगेज़ ने पिछले हफ्ते SmackDown में गोंटलेट मैच जीता था। इसी के साथ उन्हें अब ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में टाइटल मैच मिलने वाला है। वो रोंडा राउजी को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। राकेल ने चोटिल होने के बावजूद गोंटलेट मैच जीता था। बाद में शेना बैज़लर ने उनकी चोट को बढ़ा दिया था। अब SmackDown में रोंडा राउजी के खिलाफ उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। राउजी काफी तगड़ी सुपरस्टार हैं और वो राकेल को हराने का दम रखती हैं। राकेल चोटिल हैं और ऐसे में राउजी के लिए टाइटल रिटेन करना और आसान हो जाएगा। 3- शेमस WWE@WWESheamus Hardy.#ExtremeRules @WWESheamus3392499Sheamus Hardy.#ExtremeRules @WWESheamus https://t.co/Jd4Er480MHशेमस SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। उनका सामना सोलो सिकोआ से होगा। यह मुकाबला बहुत ही शानदार रह सकता है और वो इसे हार्ड हिटिंग मूव्स द्वारा देखने लायक बना सकते हैं। शेमस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं और सोलो सिकोआ को अभी उतना अनुभव नहीं है। इसी वजह से लगता है कि शेमस की जीत हो सकती है। हालांकि, सोलो को अभी काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है और उनके पास अच्छा मोमेंटम है। साथ ही ब्लडलाइन के सदस्य उन्हें मैच में जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकते हैं। सिकोआ को दिग्गज पर जीत दर्ज करने से फायदा मिलेगा। 2&1- सैमी ज़ेन और रोमन रेंसWWE@WWEWhich team do you roll with?@JohnCena & @FightOwensFight team up to take on @WWERomanReigns & @SamiZayn this Friday on the final #SmackDown of 2022!@HeymanHustle4292477Which team do you roll with?@JohnCena & @FightOwensFight team up to take on @WWERomanReigns & @SamiZayn this Friday on the final #SmackDown of 2022!@HeymanHustle https://t.co/gsZ5hHgaPMSmackDown के एपिसोड में जॉन सीना का रिंग में रिटर्न देखने को मिलेगा। वो केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना करना चाहते हैं। यह मुकाबला काफी धमाकेदार रह सकता है और इसके लिए फैंस के बीच जबरदस्त तरीके की हाइप बनी हुई है। इस मुकाबले में दोनों पक्ष मजबूत है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार सैमी को ब्लडलाइन फैक्शन से बाहर करने का स्टोरीलाइन एंगल ब्लडलाइन की सीना और ओवेंस के खिलाफ हार के साथ शुरू होगा। सैमी ज़ेन के कारण रोमन रेंस को शर्मिंदा होना पड़ सकता है। इसी कारण उन्हें फैक्शन से बाहर किया जा सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।